PM मोदी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जलमहल के काला हनुमान मंदिर में पौधे लगाए
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1355646

PM मोदी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जलमहल के काला हनुमान मंदिर में पौधे लगाए

पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर शनिवार को हवामहल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक, पूर्व पार्षद विक्रम सिंह तंवर के नेतृत्व में मोदी के नाम का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया. 

PM मोदी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जलमहल के काला हनुमान मंदिर में पौधे लगाए

Jaipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर शनिवार को हवामहल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक, पूर्व पार्षद विक्रम सिंह तंवर के नेतृत्व में मोदी के नाम का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया. 

यह भी पढे़ं- विवाहिता से मिलने हरियाणा से दोस्तों के साथ झुंझुनूं आया आशिक, ग्रामीणों ने धुन दिया

जलमहल स्थित काला हनुमान मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए. इस दौरान पूर्व पार्षद विक्रम सिंह तंवर ने बताया कि भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का मान बढाया, हमें गर्व है मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं. सभी भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मोदी की लंबी आयु और स्वास्थ्य के स्वस्थ रहने की दुआ करते हैं. इस अवसर पर जेपी शर्मा, कृष्ण कुमार, विनोद नेगी, कुसुम शर्मा, संजीव शर्मा और अमित पारीक सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Reporter- Damodar Raigar

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news