छठ पूजा के लिए रेलवे ने जयपुर से पटना के लिए चलाई ये खास ट्रेन, पुणे के लिए भी मिली स्पेशल ट्रेन
Advertisement

छठ पूजा के लिए रेलवे ने जयपुर से पटना के लिए चलाई ये खास ट्रेन, पुणे के लिए भी मिली स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन ने दिवाली के त्यौहार पर यात्रियों के लिए बड़ी पहल की है. अब रेलवे प्रशासन ने 2 और स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. पहली ट्रेन जहां उदयपुर से पटना के लिए चलाई जाएगी.

छठ पूजा के लिए रेलवे ने जयपुर से पटना के लिए चलाई ये खास ट्रेन, पुणे के लिए भी मिली स्पेशल ट्रेन

Diwali- Chhath Puja Special train 2023: रेलवे प्रशासन ने दिवाली के त्यौहार पर यात्रियों के लिए बड़ी पहल की है. अब रेलवे प्रशासन ने 2 और स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. पहली ट्रेन जहां उदयपुर से पटना के लिए चलाई जाएगी. वहीं दूसरी ट्रेन जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से पुणे रूट पर दौंड़ स्टेशन के लिए चलाई जाएगी.  

दरअसल इन दिनों दिवाली और छठ पूजा के त्यौहार को देखते हुए बड़ी संख्या में यात्री उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में यह ट्रेन उदयपुर से रवाना होकर जयपुर होते हुए पटना तक जाएगी. उदयपुर से पटना के बीच ट्रेन की 3 ट्रिप संचालित होंगी. उदयपुर से यह ट्रेन 14, 21 और 28 नवंबर को संचालित होगी. जबकि पटना से 16, 23 और 30 नवंबर को संचालित होकर उदयपुर आएगी. इसके अलावा दूसरी ट्रेन जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन से 15 व 22 नवंबर को संचालित होगी. जबकि दौंड़ स्टेशन से 16 व 23 नवंबर को संचालित होगी. दरअसल दिवाली पर रेलवे प्रशासन पहले से ही 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें संचालित कर रहा है. वहीं 52 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी अब तक बढ़ाए जा चुके हैं.

यह रहेगा 2 स्पेशल ट्रेनों का रूट

- ट्रेन संख्या 09625 उदयपुर-पटना स्पेशल 14 से 28 नवंबर को चलेगी
- उदयपुर से हर मंगलवार रात 11.15 बजे होगी रवाना
- बुधवार सुबह 6.50 बजे जयपुर जंक्शन पर आगमन व 7 बजे प्रस्थान करेगी
- ट्रेन संख्या 09626 पटना-उदयपुर स्पेशल 16 से 30 नवंबर को चलेगी
- पटना से हर गुरूवार सुबह 6.45 बजे होगी रवाना
- शुक्रवार तड़के सुबह 3.55 बजे जयपुर जंक्शन आकर 4.05 बजे उदयपुर जाएगी
- भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, आगराफोर्ट, प्रयागराज होकर चलेगी
-----------------------------
- ट्रेन संख्या 09739 दुर्गापुरा (जयपुर)-दौंड़ 15 व 22 नवंबर को चलेगी
- दुर्गापुरा से बुधवार शाम 6.40 बजे होगी रवाना
- 09740 दौंड़-दुर्गापुरा (जयपुर) 16 व 23 नवंबर को चलेगी
- दौंड़ से गुरूवार रात 11.10 बजे होगी रवाना
- सवाईमाधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, लोनावला, पुणे होकर चलेगी

रेलवे प्रशासन के इन प्रयासों से 2 रूटों पर यात्रियों को राहत मिल सकेगी. दरअसल डाला छठ पर्व के लिए बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक रहती है. उदयपुर से चलकर भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर होते हुए यह ट्रेन संचालित होगी, जिससे बड़ी संख्या में यात्री लाभान्वित हो सकेंगे. वहीं दूसरी ट्रेन से सूरत, वडोदरा या पुणे जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी.

Trending news