पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का राजस्थान में दिखेगा असर, इस तारीख से शुरू होगी ठंड
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1418371

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का राजस्थान में दिखेगा असर, इस तारीख से शुरू होगी ठंड

बीते 24 घंटों प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई तो वहीं इस सीजन में पहली बार सवाई माधोपुर में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे पहुंचते हुए 29.3 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही रात के तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों को अब रात में हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है.

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का राजस्थान में दिखेगा असर, इस तारीख से शुरू होगी ठंड

Jaipur: बीते कुछ दिनों से राहत में गिरता हुआ तापमान और गुलाबी सर्दी लोगों को राहत दे रही थी लेकिन दिन की गर्मी और उमस लोगों को जमकर परेशान भी कर रही थी लेकिन अक्टूबर का महीना खत्म होने से पहले ही अब दिन के तापमान में गिरावट के साथ लोगों को दिन में हल्की राहत मिलना शुरू हो गया है.

बीते 24 घंटों प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन के तापमान में करीब 1 से 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई तो वहीं इस सीजन में पहली बार सवाई माधोपुर में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे पहुंचते हुए 29.3 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही रात के तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों को अब रात में हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है.

यह भी पढे़ें- राजस्थान के 'जलियांवाला बाग' मानगढ़ धाम में पहुंचेंगे PM Modi, 3 प्रदेश के CM भी होंगे शामिल

प्रदेश में बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में गिरावट के साथ ही हल्की राहत मिली है. बीती रात 10.9 डिग्री के साथ चित्तौड़गढ़ में जहां सबसे कम तापमान दर्ज किय गया तो वहीं 11 जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. इसके साथ ही करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 13 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. रात के साथ ही दिन के तापमान में भी गिरावट होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली हालांकि अभी भी करीब दर्जनभर जिलों में दिन का तापमान 34 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है.

गिरता हुए तापमान के चलते गुलाबी सर्दी का अहसास
बीते 24 घंटों में दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज
बीती रात 10.9 डिग्री के साथ चित्तौड़गढ़ में सबसे कम तापमान दर्ज
11 जिलों में रात का तापमान पहुंचा 15 डिग्री से नीचे
करीब आधा दर्जन जिलों में रात का पारा 13 डिग्री से नीचे दर्ज
हालांकि इस दौरान दिन का तापमान मिला जुला किया गया दर्ज
कहीं हल्का बढ़ा तो कहीं हल्का गिरा दिन का तापमान
बीते 24 घंटों में सवाई माधोपुर में 29.3 डिग्री के साथ रहा सबसे कम तापमान
हालांकि अभी भी दर्जनभर जिलों में दिन का पारा 34 डिग्री के पार दर्ज

यह भी पढे़ं- कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई पर किरोड़ीलाल का कटाक्ष, बोले- CM ने तो टंटा ही कर लिया

 

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 72 घंटों में पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते राजस्थान में भी इसका असर देखने को मिलेगा. साथ ही इस असर के चलते दिन और रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है. नवम्बर के पहले सप्ताह में दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 4 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.

Trending news