मकर संक्रांति पर IAS टीना डाबी बुजुर्ग अंकल के साथ उड़ा रही पतंग, वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1527972

मकर संक्रांति पर IAS टीना डाबी बुजुर्ग अंकल के साथ उड़ा रही पतंग, वीडियो वायरल

IAS Tina Dabi News: IAS टीना डाबी का यह वीडियो इंस्टा रील्स से वायरल हो रहा है. वीडियो में टीना डाबी पतंग उड़ा रही है. उनके साथ एक बुजुर्ग अंकल भी दिखाई दे रहें हैं.  इनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

मकर संक्रांति पर IAS टीना डाबी बुजुर्ग अंकल के साथ उड़ा रही पतंग, वीडियो वायरल

IAS Tina Dabi News: राजस्थान की जैसलेमर की कलेक्टर IAS टीना डाबी (IAS Tina Dabi) किसी न किसी चीजी को लेकर चर्चाओं में रहती है. उनके हर फोटोज और वीडियो (IAS Tina Dabi Video) सोशल मीडिया पर आते हा तहलका मचा देते हैं. इसी के चलते अब उनका एक ओर वीडियो वायरल हो रहा है. आज मकर संक्रांति के दिन कलेक्टर साहिबा भी पतंग उड़ाते हुए दिखाई दे रही हैं. 

स्वर्ण नगरी की कलेक्टर साहिबा टीना डाबी मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2023) के दिन खूब मजे से पतंग उड़ा रही हैं. उनका यह वीडियो इंटरनेट पर आग की फैल रहा है. वीडियो में टीना के साथ एक बुजुर्ग भी नजर आ रहे हैं. दोनों पतंग उड़ते दिखाई दे रहें हैं. इसी के साथ बुजुर्ग अंकल टीना डाबी को पतंग उड़ाना भी सिखा रहे हैं. 

सिंपल सूट में दिखी टीना डाबी
आप देख सकते हैं कि वीडियो में टीना डाबी सिंपल सा सूट पहने हुए नजर आ रही हैं और उनका यह सादगीभरा अंदाज लोगों को खूब पंसद आ रहा है. 

 बुजुर्ग अंकल ने पकड़ी टीना डाबी की चरखी 
कलेक्टर साहिबा टीना डाबी पतंग उड़ा रही है और बुजुर्ग अंकल चरखी ने पकड़ी रखी है. ये वीडियो इंस्टा के tina_dabi_ias पेज पर अपोलड किया गया है. इसी के साथ वीडियो में कुड़ी नू नच ने दे गाना बज रहा है. टीना डाबी पतंग उड़ाते हुए बड़ी ही सुंदर लग रही हैं. IAS टीना डाबी के इस वीडियो पर अब तक 3 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और ताबड़तोड़ कमेंट्स आ रहे हैं. लोग वीडियो को एक-दूसरे को शेयर कर रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tina Dabi IAS (@tina_dabi_ias)

बता दें कि IAS टीना डाबी ने पिछले साल ही आईएएस प्रदीप गवांडे ( Pradeep Gawande IAS 2013) से शादी कर अपना घर दुबारा बसा लिया था. आईएएस प्रदीप गवांडे टीना से 13 साल बड़े हैं. शादी के बाद कपल के लगातार फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. 

Trending news