CSK Vs RR : चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत, शाम 7.30 बजे होगा मैच
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1670230

CSK Vs RR : चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत, शाम 7.30 बजे होगा मैच

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की IPL मैच में आज भिड़ंत होनी है. ये मुकाबला शाम 7.30 बजे राजस्थान के जयपुर में सवाईमानसिंह स्टेडियम में होना है.

CSK Vs RR : चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत, शाम 7.30 बजे होगा मैच

Jaipur News : आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत होनी है. ये मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. जहां चेन्नई सुपर किंग्स पिछले तीन मैच जीत चुकी है. और विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही मैदान पर उतर सकती है, वहीं हो सकता है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम भी अपनी रणनीति में बदलाव ना करें.

माना जा रहा है कि अगर जयपुर की विकेट धीमी नजर आती है तो जेसन होल्डर की जगह एडम जम्पा को जगह मिल जाए. यहां अब्दुल बासित की जगह फिर से रियान पराग को भी मौका मिल सकता है.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर कुछ इस तरह दिख सकते हैं-
प्लेइंग-11 : जो पहले बल्लेबाजी कर सकते हैं- डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली,  शिवम दुबे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मथीषा पाथिराना, तुषार देशपांडे, महीष तीक्ष्णा.

प्लेइंग-11 : जो पहले गेंदबाजी कर सकते हैं- डेवॉन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली,  शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मथीषा पाथिराना, तुषार देशपांडे, महीष तीक्ष्णा, आकाश सिंह.

इम्पैक्ट प्लेयर: आकाश सिंह/अंबाती रायडू.

वहीं राजस्थान रायल्स( RR) के संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर ये हो सकते हैं
प्लेइंग-11 : जो पहले बल्लेबाजी कर सकते है : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), देवदत्त पडिकल, अब्दुल बासित/रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल,

प्लेइंग-11 :  जो पहले गेंदबाजी कर सकते हैं : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), अब्दुल बासित/रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा/जेसन होल्डर.

इम्पैक्ट प्लेयर: युजवेंद्र चहल/देवदत्त पडिकल.

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले इस महामुकाकबले से  पहले दोनों ही टीमों ने बुधवार को नेट पर जमकर पसीना बहाया.
राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जयसवाल ने दो मैच हारने के बाद तीन के दोबारा कमबैक करने की बात कही. तो वहीं अपनी टीम की अच्छे प्रदर्शन को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो आश्वस्त नजर आए.

इधर जयपुर में महेंद्र सिंह धोनी की दीवानगी उनके जयपुर पहुंचने के साथ ही दिखाई दे रही है.आपको बता दें कि अपने होमग्राउंड जयपुर एसएमएस स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मैच लखनऊ से हार चुकी है.

राजधानी जयपुर में आज आईपीएल के दूसरे मैच में गुलाबी जर्सी पहने राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला धोनी ब्रिगेड चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होना है.

मुकाबले से पहले बुधवार को दोनों ही टीम ने जमकर प्रैक्टिस की. वहीं पत्रकारों से रूबरू होते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के बोलिंग कोच ड्वेन ब्रावो ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स का मोरल हाई है. टीम हर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. सीजन की शुरूआत में अच्छा प्रदर्शन किया है और वो इस मूवमेंट को बरकरार रखना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जो मुकाबले खेले गए हैं वो कठिन रहे हैं और राजस्थान एक स्ट्रांग टीम है. उनके साथ खेलना रोमांचक रहेगा. धोनी को लेकर ब्रावो ने कहा कि वो हमेशा से टीम की जिम्मेदारी उठाते आए हैं.

फिलहाल उन्होंने लोअर ऑर्डर में मोर्चा संभाल रखा है. क्योंकि मिडिल ऑर्डर में उनके पास रायडू, दुबे जैसे खिलाड़ी हैं और उन्हें वो ज्यादा से ज्यादा अपॉर्चुनिटी देना चाहते हैं.

वहीं रहाणे की फॉर्म में वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि रहाणे वन ऑफ द बेस्ट लोकल प्लेयर है. जब रहाणे राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे. तब भी और आज भी वो खुद उनके खेल के प्रशंसक रहे हैं.

अपने होम ग्राउंड पर पहला मैच हारने के बाद चेन्नई जैसी टीम के साथ मुकाबला खेलने को लेकर राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जयसवाल ने कहा कि क्रिकेट में हार जीत लगी रहती है.

लेकिन वो हार से आगे बढ़कर अब मैच जीतने की कोशिश में लगे हैं. वहीं उन्होंने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के सपोर्ट की ओर से धोनी को चीयर करने के सवाल पर कहा कि धोनी के खेल को सभी अप्रिशिएट करते हैं. लेकिन गुरुवार को मुकाबला होना है, और उसमें वो अपना बेस्ट देने का कोशिश करेंगे.

Trending news