जयपुर की सड़कों पर दिखा नाग नागिन डांस का जलवा, हवा में उड़कर एक- दूसरे को किया प्यार का इजहार,देखें वीडियो
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1723293

जयपुर की सड़कों पर दिखा नाग नागिन डांस का जलवा, हवा में उड़कर एक- दूसरे को किया प्यार का इजहार,देखें वीडियो

Naag Nagin Dance Video: जयपुर की सड़कों पर नाग नागिन के जोड़े को देख रोमांचित हो गए. नाग नागिन का जोड़ा एक दूसरे में ऐसा खोया हुआ था कि उसे किसी  अंसान का मानो डर ही नहीं था. दोनों हवा में ऊंचे ऊंचे  उड़कर एक दूसरे से  अपने प्कोयार का इजहार कर हे थे.  

जयपुर की सड़कों पर दिखा नाग नागिन डांस का जलवा, हवा में उड़कर एक- दूसरे को किया प्यार का इजहार,देखें वीडियो

Naag Nagin Dance Video:  नाग नागिन के जोड़े को देखना देश भर में शुभ माना जाता है और अगर नाग - नागिन जोड़ा हवा में उड़कर डांस करने लगे तो यह पल वहां के आसपास के लोगों के लिए रोमांच से भरा होता है ऐसा ही एक नजारा राजधानी जयपुर के रेनवाल क्षेत्र में देखने को मिला और लोगों ने इसे नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया जिसके बाद नाग नागिन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ेंः चूरूः हफ्तेभर होटल में बनाया बंधक करता रहा मनमर्जी, धर्म परिवर्तन का बनाता था दबाव, इंकार करने पर छोड़ गया जयपुर

हालांकि इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिलते है. लेकिन रेनवाल कस्बे के करड़ गांव के जंगल में इस तरह  सड़क किनारे नाग - नागिन का खुले आम  रोमांस देखकर लोगों से रहा नहीं गया और उन्होंने उनका वीडियो बना लिया. इस वीडियो को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि नाग - नागिन का यह जोड़ा आधे घंटे तक एक दूसरे के  प्रेम में डूबे रहे. कभी जमीन पर तो कभी हवा में एक दूसरे से लिपट कर रोमांस करते नजर आए। जिसे देख कर आस पास के लोग रोमांचित हो उठे.  वही  पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रदेश में कई जिलों से इस तरह के नाग नागिन के रोमांस से भरपूर निकल रहे वीडियो को लेकर  पुरानी मान्यता है कि नाग-नागिन का मिलन अगर  होता है तो  यह अच्छी बारिश  का संकेत होता है. ऐसा नजारा बहुत कम लोगों को दिखाई पड़ता है. जिससे अंदाजा यही लगाया जाता है कि आने वाले दिनों में राजस्थान में  बारिश को लेकर अच्छे संकेत है. 

यह भी पढ़ेंः टोंकः कृष्णा को मिला सम्मान,  आवां का पहला हाइटेक पुस्तकालय का काटा फीता, 50 से ज्यादा बच्चे को मिलेगी फ्री शिक्षा

Trending news