अब नए रंग और नए वेन्यू में होगा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, दो मोड में होगा ये फेस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1113153

अब नए रंग और नए वेन्यू में होगा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, दो मोड में होगा ये फेस्ट

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) इस बार हाइब्रिड मॉडल पर होने जा रहा है. 10 दिवसीय इस फेस्टिवल में 5 दिन डिजीटल और पांच दिन फिजिकल सेशन होंगे. 5 मार्च को डिजिटल सेशन के साथ फेस्टिवल का आगाज होगा.

अब नए रंग और नए वेन्यू में होगा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, दो मोड में होगा ये फेस्ट

Jaipur: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) इस बार हाइब्रिड मॉडल पर होने जा रहा है. 10 दिवसीय इस फेस्टिवल में 5 दिन डिजीटल और पांच दिन फिजिकल सेशन होंगे. 5 मार्च को डिजिटल सेशन के साथ फेस्टिवल का आगाज होगा. वहीं इसके बाद 10 मार्च से फिजिकल सेशन शुरू होंगे.

पूरे फेस्टिवल में पांच सौ के करीब विद्वान शामिल होंगे. जिसमें जयपुर से लगभग सौ साहित्यकार और लेखक को शामिल किया गया है. मैनेजिंग डायरेक्टर संजॉय के. रॉय ने बताया कि इस बार फेस्टिवल में यूक्रेन रूस विवाद के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन को भी जगह दी जाएगी. वहीं, न्यू वर्ल्ड ऑर्डर, फिक्शन की कला, काव्य, यात्रा, विज्ञान, इतिहास के भी सत्र होंगे. क्लार्क्स ग्रुप ऑफ होटल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अपूर्व कुमार ने कहा कि लिटरेचर फेस्टिवल पर्यटन का सबसे बड़ा इवेंट बन गया है. जिसमें विदेश भी मेहमान आते हैं. 

Reporter: Anoop Sharma 

Trending news