Trending Quiz : कौन-सी चीज खाने से किडनी हमेशा स्वस्थ रहती है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2254550

Trending Quiz : कौन-सी चीज खाने से किडनी हमेशा स्वस्थ रहती है?

Trending Quiz : जीके में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है.

 

By eating which thing the kidneys always remain healthy

General Knowledge Trending Quiz : पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.

सवाल 1 -  कौन-सी चीज खाने से किडनी हमेशा स्वस्थ रहती है?
जवाब 1 - सीडीसी (cdc.gov) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, सब्जियों में फूलगोभी, प्याज, बैंगन और शलजम खाने से किडनी स्वस्थ रहती है. इसी तरह,  प्रोटीन में लीन मीट (पोल्ट्री, मछली), अंडे, अनसाल्टेड समुद्री भोजन, भी किडनी को मजबूत बनाते हैं, और कार्ब्स में सफेद ब्रेड, बैगल्स, सैंडविच बन्स, अनसाल्टेड क्रैकर्स, और ड्रिंक्स में पानी, क्लीन डाइट सोडा और बिना चीनी वाली चाय किड़नी को स्वस्थ रखती है.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

(https://www.cdc.gov/diabetes/managing/eat-well/what-to-eat.html#:~:text=Veggies%3A%20cauliflower%2C%20onions%2C%20eggplant,clear%20diet%20sodas%2C%20unsweetened%20tea)

सवाल 2 - भारत का सबसे साफ-सुथरा शहर कौन सा है?
जवाब 2 - भारत का सबसे साफ सुथरा शहर इंदौर है.

सवाल 3 - पांच नदियों की भूमि किस राज्य को कहा जाता है?
जवाब 3 - पांच नदियों की भूमि पंजाब को कहा जाता है.

सवाल 4 - गुलाबी शहर किसे कहा जाता है?
जवाब 4 - जयपुर को पिंक सिटी कहा जाता है.

सवाल 5 - भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
जवाब 5 - ब्रह्मपुत्र भारत में सबसे चौड़ी नदी है. ब्रह्मपुत्र नदी मानसरोवर झील के पास कैलाश श्रेणी के चेमायुंगडुंग हिमनद से सियांग या दिहांग के नाम से निकलती है.

सवाल 6 - ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने साल बाद होता है?
जवाब 6 - ओलंपिक खेलों का आयोजन 4 साल बाद होता है.

सवाल 7 - भारत में किस राज्य की राजभाषा इंग्लिश है?
जवाब 7 - नागालैंड भारतीय राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है.

सवाल 8 - ऐसा क्या है जिसे हम काटते हैं, पीसते हैं और बांटते भी हैं पर खाते नहीं हैं?
जवाब 8 - तास के पत्ते, जिन्हें हम काटते हैं, पीसते हैं और बांटते भी हैं पर खाते नहीं हैं.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news