Trending Quiz : कौन से देश में प्लास्टिक के नोट चलते हैं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2250688

Trending Quiz : कौन से देश में प्लास्टिक के नोट चलते हैं?

Trending Quiz : जीके एक ऐसी विधा है, जो बातों-बातों में आपकी जनरल नॉलेज को बढ़ा देती है. इन दिनों इंटरनेट पर GK के प्रश्नों की बाढ सी आई हुई है. हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ अतरंगी सवाल लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

 

In which country plastic notes are issued

General Knowledge Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी मजबूत होगी, प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको उतना ही ज्यादा सफलता मिलने के चांस बढ़ जाते हैं. आज कल GK मजबूत करने का सबसे सरल और कारगर माध्यम क्विज को कहा जा रहा है. इंटरनेट पर ट्रेंडिंग क्विज के लाखों सवाल-जवाब और उनकी PBF मौजूद हैं, जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं. हम भी आज आप से ऐसे ही कुछ सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपकी जनरल नॉलेज में इजाफा कर सकते हैं.

सवाल 1 -  कौन से देश में प्लास्टिक के नोट चलते हैं? 
जवाब 1 - डीडब्ल्यू न्यूज (DW News) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, पापुआ न्यू गिनी 1949 में ऑस्ट्रेलिया से आजाद हुआ. आजादी के बाद से साल 1975 तक यहां ऑस्ट्रेलियन डॉलर ही चलता रहा. मगर 19 अप्रेल 1975 को पापुआ न्यू गिनी में कीना के रूप में नई मुद्रा अपनाई गई. बताया जाता है, कि आज वहां सारे नोट प्लास्टिक के हैं.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें...

(https://shorturl.at/abesB)

सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?
जवाब 2 - बता दें कि डॉलफिन मछली ही भारत की राष्ट्रीय जलीय जीव है.

सवाल 3 - आखिर ताजमहल का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था?
जवाब 3 - दरअसल, ताजमहल का निर्माण मुगल बादशाद शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में करवाया था.

सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर दूरबीन का अविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
जवाब 4 - बता दें कि दूरबीन का अविष्कार गैलीलियो (Galileo) द्वारा किया गया था.

सवाल 5 - आखिर मोर का जीवन काल कितने सालों का होता है?
जवाब 5 - दरअसल, मोर हमारे देश का राष्टीय पक्षी है, जिसका जीवन काल करीब 15 सालों का होता है.

सवाल 6 - ऐसा कौन सी चीज है, जिसका सिर काटने पर भी उसका खून नहीं निकलता और ना ही वह मरता है?
जवाब 6 - दरअसल, वो चीज है हमारे नाखून, जिसका सिरा कटना पर भी उसमें से ना खून निकलता है और ना ही वह मरता है.

सवाल 7 - भारत के किस राज्य के लोग सांप के तेल से सब्जी बनाते हैं?
जवाब 7 - सिक्किम के लोग सांप के तेल से सब्जी बनाते हैं.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news