Trending Quiz : कौन-से पक्षी का घर में घोंसला बनाना शुभ माना जाता है?
Advertisement

Trending Quiz : कौन-से पक्षी का घर में घोंसला बनाना शुभ माना जाता है?

Trending Quiz : आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है. इसलिए इन सवालों के जवाब देना आपके लिए इतना आसान नहीं होगा.

 

Which bird is considered auspicious to make a nest in the house

General Knowledge Trending Quiz : जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं.
 

ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 -  कौन-से पक्षी का घर में घोंसला बनाना शुभ माना जाता है?
 जवाब 1 -  पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, गोरैया चिड़िया का घर में घोंसला बनाना बहुत शुभ माना जाता है. यह सकारात्मकता का सूचक है. इसका अर्थ होता है, कि घर में धन-समृ्धि और सुख-शांति का आगमन होने वाला है.

सवाल 2 - आखिर किस देश का प्रत्येक नागरिक सैनिक है?
जवाब 2 - इजराइल का हर एक नागरिक एक सैनिक के समान है.

सवाल 3 - भारत में अब तक कितनी बार नोटबंदी हो चुकी है?
जवाब 3 - भारत में अब तक कुल 3 बार नोटबंदी हो चुकी है. 

सवाल 4 - सन् 1919 में किस बैंक का उद्घाटन गांधी जी द्वारा किया गया था?
जवाब 4 - यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

सवाल 5 - किस देश में 10 पेड़ लगाने पर सरकारी नौकरी दी जाती है?
जवाब 5 - फिलीपींस में वहां के एक नागरिक द्वारा 10 पेड़ लगाने पर सरकारी नौकरी दी जाती है.  

सवाल 6 - ऐसा कौन सा जानवर है, जिसे भूकंप आने से पहले ही उसका पता चल जाता है?
जवाब 6 - दरअसल, मछली ही वो जीव है, जिसे भूकंप आने से पहले ही उसका पता चल जाता है. 

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news