Trending Quiz : भारत की राष्ट्रीय मिठाई कौन-सी है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2252120

Trending Quiz : भारत की राष्ट्रीय मिठाई कौन-सी है?

Trending Quiz : क्विज के सवालों में दुनिया समाई हुई है. इन दिनों ट्रेंडिंग क्विज के सवालों ने इंटरनेट पर धूम मचा रखी है. लोग इसकी मदद से अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाने कोशिश में जुटे हुए हैं. कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए क्विज एक उपयोगी टूल बनकर उभरा है.

 

Which is the national sweet of India

General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

सवाल 1 -  भारत की राष्ट्रीय मिठाई कौन-सी है?
जवाब 1 -  भारत की राष्ट्रीय मिठाई जलेबी है.

सवाल 2 - क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर आवाज नहीं आती है?
जवाब 2 - बता दें कि वो चीज है कमस, जिसे तोड़ने पर कोई आवाज नहीं आती है.

सवाल 3 - बताएं आखिर ऐसा क्या है, जो हमेशा आता तो है, लेकिन कभी पहुंचता नहीं है?
जवाब 3 - दरअसल, आने वाले कल हमेशा आता तो है, लेकिन कभी पहुंचता नहीं है.

सवाल 4 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर "सूरज का देश" के नाम से किस देश को जाना जाता है?
जवाब 4 - दरअसल, सूरज का देश के नाम से पूरे विश्व में जापान को जाना जाता है. 

सवाल 5 - बताएं भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रीय पशु बाघ है?
जवाब 5 - बता दें कि भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश का राष्ट्रीय पशु भी बाघ (Tiger) है.

सवाल 6 - बताएं आखिर वो कौन सी चीज है, जिसे जितना खींचो वो उतनी छोटी होती जाती है?
जवाब 6 - दरअसल, सिगरेट वो चीज है, जिसे जितना खींचो वो उतनी छोटी होती जाती है. 

सवाल 7 - बताएं आखिर वो कौन सा जानवर है, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़ा रहता है?
जवाब 7 - दरअसल, जिराफ वो इकलौता ऐसा जानवर है, जो अपनी पूरी जिंदगी खड़ा रहता है. 

सवाल 8 - क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सा शब्द है, जिसमें फूल मिठाई और फल तीनों आते हैं?
जवाब 8 - बता दें कि वो शब्द है 'गुलाब जामुन', जिसमें फूल मिठाई और फल तीनों आते हैं. 

सवाल 9 - बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लोग खाने के लिए खरीदते हैं पर खाते नहीं हैं?
जवाब 9 - दरअसल, प्लेट और चम्मच वो चीज है, जिसे लोग खाने के लिए खरीदते हैं पर खाते नहीं हैं. 

सवाल 10 - बताएं दुनिया की इकलौती ऐसी कौन सी चीज है, जो धूप में नहीं सूख सकती है?
जवाब 10 - दरअसल, दुनिया में पसीना वो इकलौती ऐसी चीज है, जो धूप में नहीं सूख सकती है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news