Trending Quiz : भारतीय नोट पर गांधी जी से पहले किसका चित्र होता था?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2253326

Trending Quiz : भारतीय नोट पर गांधी जी से पहले किसका चित्र होता था?

Trending Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे, क्योंकि आप ज्यादा से ज्यादा सवालों के जवाब दे पाएंगे.

 

Whose picture was there on Indian currency notes before Gandhiji

General Knowledge Trending Quiz : करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 -  भारतीय नोट पर गांधी जी से पहले किसका चित्र होता था?
जवाब 1 -  आपको बता दें, कि आजादी के 49 साल बाद तक महात्मा गांधी की तस्वीर स्थायी तौर पर भारतीय करेंसी पर नहीं छापी जाती थी. नोटों पर अशोक स्तंभ छपा करता था. जानकार बताते हैं, कि 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिली, मगर 1949 तक नोट पर ब्रिटेन के राजा किंग जॉर्ज (छठवें) की तस्वीर ही छपती रही.

सवाल 2 - क्या आप बता सकते हैं कि आखिर दुनिया के किस देश में रविवार की छुट्टी नहीं होती है?
जवाब 2 - बता दें कि यमन (Yemen) वो देख है जहां रविवार की छुट्टी नहीं होती है. 

सवाल 3 -  वो कौन सा जानवर है, जिसे अपनी मौत का पता समय से पहले ही लग जाता है?
जवाब 3 - दरअसल, बिच्छू वो जीव है, जिसे अपनी मौत का पता पहले ही लग जाता है.

सवाल 4 - आखिर ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसमें सबसे ज्यादा आयरन पाया जाता है?
जवाब 4 - दरअसल, पालक (Spinach) में सबसे ज्यादा आयरन पाया जाता है.

सवाल 5 - क्या आप जानते हैं कि आखिर ऐसा कौन सा देश है, जहां सोने का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है?
जवाब 5 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे देश भारत में ही सोने का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है.

सवाल 6 - आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसे जिंदा रहने पर दफना दिया जाता है और मर जाने पर निकाल लिया जाता है?
जवाब 6 - दरअसल, पौधा ही वो चीज है, जिसे जिंदा रहने पर दफना दिया जाता है और मरने पर बाहर निकाल लिया जाता है.

सवाल 7 - बताएं आखिर ऐसा कौन सा जानवर है, जो भूख लगने पर अपने ही शरीर को खा जाता है?
जवाब 7 - दरअसल, चूहा वो जानवर है, जो भूख लगने पर अपने ही शरीर को खा जाता है. 

सवाल 8 - भारत का सबसे खुशहाल राज्य कौन सा है?
जवाब 8 - भारत का सबसे खुशहाल राज्य मिजोरम को माना जाता है.

सवाल 9 - किसकी कार पर नंबर प्लेट नहीं होती थी?
जवाब 9 - राष्ट्रपति की कार पर नंबर प्लेट नहीं होती थी.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news