Vastu Tips : दूध का ये उपाय जल्द बनाएगा आपको किराएदार से मकान मालिक, आज ही आजमाएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1632375

Vastu Tips : दूध का ये उपाय जल्द बनाएगा आपको किराएदार से मकान मालिक, आज ही आजमाएं

Vastu Tips : हर कोई अपना आशियाना चाहता है. एक चिड़िया तक अपना घरोंदा बनाती है. अगर आप भी अपना सपनों का घर बनाना चाहते हैं तो ये वास्तुटिप्स आपकी मदद कर सकते हैं. ज्योतिष और वास्तु के ये उपाय आज ही आजमाएं और किरायदार नहीं मकानमालिक का होने का सुख पाएं...

Vastu Tips : दूध का ये उपाय जल्द बनाएगा आपको किराएदार से मकान मालिक, आज ही आजमाएं

Vastu Tips : हर कोई अपना आशियाना चाहता है. एक चिड़िया तक अपना घरोंदा बनाती है. अगर आप भी अपना सपनों का घर बनाना चाहते हैं तो ये वास्तुटिप्स आपकी मदद कर सकते हैं. ज्योतिष और वास्तु के ये उपाय आज ही आजमाएं और किरायदार नहीं मकानमालिक का होने का सुख पाएं...

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की पश्चिम दिशा में हर दिन सरसों के तेल का दीपक जलाएं और शनि स्तोत्र पाठ करने पर शनिदेव प्रसन्न होते हैं. आपना घर चाहिए तो शनिदेव को प्रसन्न कर सकते हैं.

या फिर नीम की लकड़ी से एक छोटा सा घर बनाकर किसी गरीब बच्चे को दान में दें या फिर मंदिर में ही इसे रखे. ऐसा करने पर मां लक्ष्मी आपको अपना घर बनाने के लिए आर्थिक मजबूती देंगी और आपना सपना पूरा होगा.

जहां भी रहते हैं, वहां पर श्रीयंत्र की स्थापना जरूर करें. ऐसा करने पर मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है और आप आर्थिक मजबूत पाते हैं. साथ ही अगर मंगलवार को सफेद गाय और उसके बछड़े को मसूर दाल और गुड़ खिलाया जाएं तो भी बात बन सकती है.

किराये की घर में पश्चिम दिशा में तांबे का शोपीस रख दें. या फिर तांबे का लोटा भी रख सकते हैं. ऐसा करने पर शनिदेव की कृपा से आप जल्द प्रॉपर्टी को खरीद सकेंगे. घर के पास चिड़ियों का घोंसला बना कर उसे दाना पानी देकर भी आप घर बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं 

किराए के घर में ईशान कोण में ही पूजा स्थल बनाए और रोज पूजा कर अपनी मनोकामना भगवान के चरणों में रखें. ऐसा करने पर धन की आवक हमेशा बनी रहेगी और आप बचत कर इससे अपना घर बना सकते हैं.

अपना घर चाहिए तो आज नवरात्र के आखिरी दिन मिट्टी के मटके में दूध, शक्कर, कपूर, घी, दही और दहद डालें और इसके बाद मटके को हाथ में लेकर मां दुर्गा के नवार्ण मंत्रों का जप करें. फिर इस मटके को किसी नदी या तालाब की जमीन में गाड़ दें.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news