लोकसभा चुनाव के नतीजे तय करेंगे राजस्थान PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की 'कुर्सी' बचेगी या नहीं! इन नामों को लेकर हो रही चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2248134

लोकसभा चुनाव के नतीजे तय करेंगे राजस्थान PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की 'कुर्सी' बचेगी या नहीं! इन नामों को लेकर हो रही चर्चा

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे क्या तय करेंगे राजस्थान PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की 'कुर्सी' बचेगी या नहीं. जानिए किन नामों पर चर्चा की जा रही है. 

लोकसभा चुनाव के नतीजे तय करेंगे राजस्थान PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की 'कुर्सी' बचेगी या नहीं! इन नामों को लेकर हो रही चर्चा

Rajasthan New PCC Chief News: राजस्थान की राजनीति में माहौल गर्माया हुआ नजर आ रहा है. एक तरफ जनता को लोकसभा चुनाव के परिणामों का इंतजार है तो वहीं दूसरी तरफ चर्चा है कि राजस्थान कांग्रेस में संगठन स्तर पर बदलाव हो सकता है. 

सूत्रों की माने तो राजस्थान पीसीसी चीफ के पद के लिए कांग्रेस के अलग अलग खेमों ने अभी से कवायद शुरू कर दी है.  चर्चा है कि अगर लोकसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस अच्छा परिणाम नहीं दे सकी तो राजस्थान में पीसीसी चीफ को बदला जा सकता है. वर्तमान मे राजस्थान पीसीसी चीफ अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हैं.  राजस्थान कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर हाईकमान का एक बड़ा फैसला आ सकता है, जिसको लेकर कांग्रेस में पीसीसी चीफ को लेकर लॉबिंग शुरू हो गई है. 

चर्चा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के आने के बाद राजस्थान पीसीसी चीफ को लेकर कांग्रेस हाईकमान बड़ा फैसला ले सकती है. ऐसे में गोविंद सिंह डोटासरा को पीसीसी चीफ की जगह अन्य जिम्मेदारी दी जा सकती है. वहीं राजस्थान में पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी किसी अन्य बड़े नेता को सौंपी जा सकती है. गोविंद सिंह डोटासरा को जुलाई 2020 में राजस्थान पीसीस चीफ बनाया गया था.  उनको करीब 4 साल का समय हो गया है. 

ये हैं राजस्थान पीसीसी चीफ के संभावित नाम

कांग्रेस सूत्रों की माने तो राजस्थान में नए पीसीसी चीफ के संभावित नामों में अशोक गहलोत, सचिन पायलट और टीकाराम जूली का नाम शामिल है.  अशोक गहलोत राजस्थान के सीएम बनने से पहले पीसीसी चीफ रह चुके हैं.  वहीं सचिन पायलट भी पहले पीसीसी चीफ रह चुके हैं.  अगहलोत और पायलट के अलावा  हरीश चौधरी, रघु शर्मा या मुरारीलाल मीणा अशोक चांदना का नाम शामिल हैं.

Trending news