गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद, जानें मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1236734

गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद, जानें मामला

रिपोर्ट में बताया था कि पुरानी रंजिश को लेकर भैरू गुर्जर ने अपने साथियों के साथ उन पर फायर कर जानलेवा हमला कर दिया था.

गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद, जानें मामला

Jhalrapatan: झालावाड़ जिले के सुनेल में फायरिंग प्रकरण में गिरफ्तार हार्डकोर आरोपी से पुलिस ने एक अवैध देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया है कि गत 15 जून को कारूलाल लाल गुर्जर ने सुनेल थाने में एक रिपोर्ट पेश की थी.

रिपोर्ट में बताया था कि पुरानी रंजिश को लेकर भैरू गुर्जर ने अपने साथियों के साथ उन पर फायर कर जानलेवा हमला कर दिया था. जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा के निर्देशन में एवं वृताधिकारी पिड़ावा तपेन्द्र मीणा के सुपरविजन में सुनेल थाना अधिकारी मनसीराम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.

मुखबिर की सूचना पर गत 26 जून को हार्डकोर अपराधी भेरूलाल को गिरफ्तार किया गया. जिससे अनुसंधान के दौरान वारदात में उपयोग ली गई एक अवैध देसी पिस्टल व चार कारतूस बरामद किए हैं.

Reporter-MAHESH PARIHAR 

 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में एक जुलाई से प्लास्टिक से बने इन उत्पादों पर लगेगी रोक, बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news