यूपीएससी एग्जाम क्लियर करने के बाद पहली बार अपने गांव झुंझुनूं के सालम का बास आई निशा फोगाट का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया.
Trending Photos
Surajgarh: यूपीएससी एग्जाम क्लियर करने के बाद पहली बार अपने गांव झुंझुनूं के सालम का बास आई निशा फोगाट का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. गांव के बॉर्डर से लेकर निशा के घर तक उन्हें घोड़ी पर बैठाकर लाया गया.
इस दौरान डीजे पर महिलाओं ने जमकर डांस भी किया. इससे पहले सालम का बास पहुंचने पर सांसद नरेंद्र कुमार, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, विधायक सुभाष पूनिया, पूर्व विधायक श्रवणकुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जयसिंह मांठ, दिल्ली पुलिस में सीआई सत्येंद्र पूनियां व कांग्रेस नेता राजेश गोदारा समेत अन्य ने निशा का स्वागत किया और यूपीएससी एग्जाम क्लियर करने पर बधाई दी.
यह भी पढ़ें-कारगिल युद्ध में पैर गंवाने वाले पिता से मिली प्रेरणा, बेटा बना IAS
इसके बाद हुए सम्मान समारोह में ना केवल गांव के लोग बल्कि आस-पास के गांवों से भी काफी सारे लोग पहुंचे. निशा ने इस मौके पर जी राजस्थान न्यूज से खास बातचीत करते हुए कहा कि गांव में ऐसा स्वागत होगा, यह नहीं सोचा था. वह आज अपने दादाजी को याद करती है क्योंकि उन्होंने मुझ में ब्राइट फ्यूचर देखा था, जो आज मैंने पूरा भी किया है. उन्होंने युवाओं से कहा कि हार जीत एक परिणाम है, लेकिन आपकी मेहनत आपको सफलता जरूर दिलाएगी. इस मौके पर झुंझुनूं पुलिस के एएसआई शेरसिंह फोगाट, निशा के पिता दिल्ली पुलिस में एएसआई विजय सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
Reporter- Sandeep Kedia
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें