2025 तक इन राशियों पर शनि कृपा, भाग्य झोली भरकर देगा धनलाभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2099883

2025 तक इन राशियों पर शनि कृपा, भाग्य झोली भरकर देगा धनलाभ

Astrology : कुंभ राशि में विराजमान शनि ग्रह साल 2025 तक केंद्र त्रिकोण राजयोग बना रहे हैं, जो तीन राशियों के लोगों के लिए अगले साथ तक शुभ परिणामों की बरसात करेंगे. केंद्र त्रिकोण राजयोग वैदिक ज्योतिष में बहुत ही शुभ और इच्छित फलों को देने वाला राजयोग माना जाता है. ऐसे में जिन राशियों पर इसका शुभ प्रभाव होगा, वो इस प्रकार है.

 कुंभ में केंद्र त्रिकोण राजयोग का प्रभाव

Astrology : कुंभ राशि में विराजमान शनि ग्रह साल 2025 तक केंद्र त्रिकोण राजयोग बना रहे हैं, जो तीन राशियों के लोगों के लिए अगले साथ तक शुभ परिणामों की बरसात करेंगे. केंद्र त्रिकोण राजयोग वैदिक ज्योतिष में बहुत ही शुभ और इच्छित फलों को देने वाला राजयोग माना जाता है. ऐसे में जिन राशियों पर इसका शुभ प्रभाव होगा, वो इस प्रकार है.

कुंभ
लग्न भाव में केंद्र त्रिकोण राजयोग के बनने से आय में वृद्धि होगी.
आने वाला समय आपके लिए शुभ होगा.
सुख समृद्धि घर में बनी रहेगी.
आपकी कोशिशों को सफलता मिलेगी.
आप अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे.

वृषभ
केंद्र त्रिकोण राजयोग आपको भाग्य का साथ देने आ रहा है.
वित्तीय लाभ और तरक्की के लिए तैयार रहें.
पिता के साथ आपके संबंधों में मजबूती आएगी.
बड़े से बड़े फैसले आप आसानी से ले पाएंगे.
बिजनेस करते हैं तो किस्मत का साथ मिलता रहेगा.

मिथुन
9वें घर में केंद्र त्रिकोण राजयोग के बनने से करियर में सफलता मिलेगी.
अचानक धनलाभ के लिए तैयार रहें.
घर में धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रम होंगे.
कई पास या दूर की यात्राएं होंगी जो फायदेमंद रहेंगी.
सुख समृद्धि का अंबार लगेगा.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news