सूरौठ में 15 दिवसीय हॉकी प्रशिक्षण शिविर शुरू, शिविर में कक्षा 6 से 11 के छात्र -छात्राएं शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1216347

सूरौठ में 15 दिवसीय हॉकी प्रशिक्षण शिविर शुरू, शिविर में कक्षा 6 से 11 के छात्र -छात्राएं शामिल

सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान में राज्य सरकार की ओर से 15 दिवसीय छात्र- छात्रा हॉकी प्रशिक्षण शिविर समारोह पूर्वक शुरू किया गया.  प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ के प्रधानाचार्य धर्म सिंह मीणा थे.

15 दिवसीय छात्र- छात्रा हॉकी प्रशिक्षण शिविर शुरू.

Hindaun City: सूरौठ तहसील मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के खेल मैदान में राज्य सरकार की ओर से 15 दिवसीय छात्र- छात्रा हॉकी प्रशिक्षण शिविर समारोह पूर्वक शुरू किया गया. शिक्षा विभाग के बीकानेर निदेशक एवं करौली जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर प्रारंभ किए गए प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ के प्रधानाचार्य धर्म सिंह मीणा थे.

अध्यक्षता शारीरिक शिक्षा विभाग के उप जिला शिक्षा अधिकारी पूरणमल मीणा ने की. कार्यक्रम में शिवराधिपति गोविंद सहाय शर्मा, शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सहारिया, शिविर पर्यवेक्षक मुरारीलाल शाक्यवार एवं जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव विश्राम मीणा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भूपाल सिंह मीणा एवं हॉकी कोच वीरेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में कक्षा 6 से 11 तक में अध्यनरत 36 छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं.

अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर के सामने दीप जलाकर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि धर्म सिंह मीणा ने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है. खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है इसलिए पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी है.

ये भी पढ़ें- Sapotara: भारत विकास परिषद की प्रेरणा से मोक्षधाम में लगाई गई सिटिंग बेंच

 इस अवसर पर व्याख्याता दिनेश चंद मीणा, विजय सिंह मीणा, अध्यापक अरविंद चतुर्वेदी, प्रशिक्षक भूपाल सिंह मीणा, वीरेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, छात्रा प्रशिक्षक लक्ष्मी जादौन, शारीरिक शिक्षक विनीत मीणा, गोपाल रोत्रवाल, गब्बर कुमार, नीरज कुमार आदि विशेष रूप से मौजूद रहे. बताया गया कि 15 दिन तक चलने वाले शिविर के दौरान छात्र छात्राओं को हॉकी खेल में सफलता के टिप्स सिखाए जाएंगे. प्रशिक्षण सुबह एवं शाम की पारी में दिया जाएगा। दोपहर में खिलाड़ियों को सैद्धांतिक जानकारी दी जाएगी.

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news