भारत विकास परिषद शाखा हिंडौन का सम्मान समारोह, लोगों से की गई ये अपील
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1202705

भारत विकास परिषद शाखा हिंडौन का सम्मान समारोह, लोगों से की गई ये अपील

भारत विकास परिषद शाखा हिण्डौन का दायित्व ग्रहण एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भारत माता और विवेकानंद जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगीत से की गई.

 

भारत विकास परिषद शाखा हिंडौन का सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न.

हिण्डौन सिटी: भारत विकास परिषद शाखा हिण्डौन का दायित्व ग्रहण एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भारत माता और विवेकानंद जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगीत से की गई. कार्यक्रम रीजनल महामंत्री डॉक्टर त्रिभुवन शर्मा के मुख्य आतिथ्य,परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी निरंजन शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ. अध्यक्ष पद हेतु डॉ शर्मा ने महेश मित्तल सचिव वर्धमान जैन एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु दीनदयाल गुप्ता को परिषद के आदर्शों, उद्देश्यों और उनकी अन्तर्भूत मर्यादा को निभाने की शपथ दिलाई. कार्यकारिणी एवं नवीन सदस्यों को विशिष्ट अतिथि द्वारा शपथ दिलाई गई.

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत विकास परिषद गरीब, अशिक्षित पीड़ित मानवता की सेवा करने में जुटा हुआ है. नई पीढ़ी में सेवा, संस्कार की भावना विकसित हो, देश में भारतीय संस्कृति को संवर्धन प्रदान करने के उद्देश्य से परिवार संस्कार, गुरु वंदन, भारत को जानो आदि कार्यक्रम करती है. डॉ. शर्मा ने बताया संगठन की दृष्टि से देश को 9 रीजन तथा 72 प्रांतों में विभाजित किया गया है. राजस्थान पूर्व प्रांत में 21 शाखाएं कार्य कर रही है. जिनमें हिण्डौन शाखा अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है. भारत विकास परिषद का मुख्य उद्देश्य समाज में प्रबुद्ध संभ्रांत एवं बुद्धिजीवी वर्ग को संगठित करके उन्हें देश की निर्धन, दिव्यांग एवं निरक्षर वर्ग की सेवा करने के लिए प्रेरित करता है.

 कार्यक्रम संयोजक पवन ऐरन ने बताया कि परिषद् द्वारा स्थाई प्रकल्प मोक्षधाम,जलमंदिर, पर्यावरण एवं रक्तदान के भामाशाहों का स्मृति चिन्ह एवं दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया. हिण्डौन क्षेत्र के एमबीबीएस आईएएस,आर एएस एवं अन्य प्रशासनिक सेवाओं में नियुक्त एवं परिषद् परिवार के कक्षा दस एवं बारहवीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों का भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया. कार्यक्रम में परिषद के सपरिवार सदस्यों के अलावा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी विद्यालयों के संस्था प्रधान, भामाशाह भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम संचालन मुकेश जैन द्वारा किया गया. कार्यक्रम में अनिल गोयल, हेमंत खत्री बत्तू लाल गुप्ता, डॉ रमेश, डॉ सुरेश गर्ग, ऋद्धि चन्द जैन एडवोकेट, दीनदयाल सिंघल, नरेश रामपुरा, योगेश गुप्ता, लक्ष्मण गोयनका, उमेश शर्मा, वोरेंद्र जैन, मांगीलाल गर्ग, हेमंन्त आदि उपस्थित रहे.

रिपोर्टर- आशीष चतुर्वेदी

Trending news