डीडवाना के आदर्श विद्या मंदिर में मनाई गई पंडित बच्छराज व्यास की जयंती
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1316119

डीडवाना के आदर्श विद्या मंदिर में मनाई गई पंडित बच्छराज व्यास की जयंती

आदर्श विद्या मंदिर डीडवाना में पंडित बच्छराज व्यास की जयंती मनाई गई. इस दौरान मुख्य वक्ता ओम प्रकाश मोट ने पंडित बच्छराज व्यास की जीवनी की जानकारी दी.

डीडवाना के आदर्श विद्या मंदिर में मनाई गई पंडित बच्छराज व्यास की जयंती

Deedwana: पंडित बच्छराज व्यास की जयंती स्थानीय पंडित बच्छराज व्यास आदर्श विद्या मंदिर डीडवाना में मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डीडवाना नगर के संघचालक ओम प्रकाश मोट, संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीकिशन गिनोडिया, जोधपुर प्रांत के प्रांत संघचालक हरदयाल और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरिशंकर भारूका ने पंडित बच्छराज व्यास की प्रतिमा पर माला चढ़ा कर की.

कार्यक्रम में खुशीका वर्मा ने बच्छराज के जीवन संदर्भ के कुछ प्रसंग सभी के सामने रखे. मुख्य वक्ता ओम प्रकाश मोट ने पंडित बच्छराज व्यास की जीवनी की जानकारी दी और बताया कि पंडित बच्छराज व्यास का जन्म 24 सितंबर 1916 को डीडवाना में हुआ था. उनके पिता श्यामलाल और माता इचरज देवी थीं. डीडवाना में काकड़ों का नोहरा दीन दरवाजा से संघ का प्रकल्प शाखा के रूप में शुरू हुआ. संघ कार्य करते हुए ही पंडित व्यास नागपुर गए और विधान परिषद के निर्विरोध सदस्य चुने गए. उन्होंने बताया कि हमें पंडित व्यास के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेना होगा. प्रधानाचार्य मधुसूदन टाक ने सभी के समक्ष कार्यक्रम की भूमिका रखी तथा अतिथियों का स्वागत करवाया.  

वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीकिशन गिनोङिया ने अपने बताया कि पंडित बच्छराज व्यास बड़े ही संगठन कुशल और सरल हृदय के थे. गोविंद प्रजापत द्वारा पंडित बच्छराज जी का ध्येय साधना अमर रहे गीत का दोहरान कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया. संघ के प्रांत संघचालक हरदयाल ने इस दौरान बताया कि पंडित बच्छराज व्यास का जीवन तो सागर है, उसमें से कुछ बूंदे चुन कर, हम उनके पद चिह्नों पर चल पाए तो हमारा भी जीवन धन्य हो जाएगा. 

इस मौके पर अशोक जी जिला प्रचारक, प्रांत प्रचारिका ऋतु ,भाजपा विधानसभा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह जोधा, संघ के जिला व्यवस्था प्रमुख गोविंद प्रजापत, विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष कमल मोट, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य द्वारका मल्लावत, भूत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश वर्मा, गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के अध्यक्ष संपत जी प्रजापत, भाजपा जिला महामंत्री युवा मोर्चा श्रीकांत सोनी, कोलिया मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन टाक,  श्रीकांत क्लब सचिव चतुर्भुज मूंदड़ा, उपाध्यक्ष कमल मोट, जिला सह संयोजक ABVP जय मोट, भाजपा जिला महामंत्री रामाकिशन खीचड़, विभाग कार्यवाहिका मीना श्रीमाली, विभाग संपर्क बनवारी मोट, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र दाधीच, पार्षद राकेश जांगिड़, सेवा ही संगठन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह थेबड़ी ने पंडित बच्छराज व्यास को याद किया.

Reporter- Hanuman Tanwar

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें- छबड़ा : बारिश से हाट बाजार में भरा पानी, दुकानदार परेशान

Trending news