Sawai Madhopur News:बामनवास में पानी की टंकी पर चढ़ी महिला,बीमार बेटे के इलाज के लिए प्रशासन से लगा रही है गुहार
Advertisement

Sawai Madhopur News:बामनवास में पानी की टंकी पर चढ़ी महिला,बीमार बेटे के इलाज के लिए प्रशासन से लगा रही है गुहार

Sawai Madhopur News:राजस्थान के गंगापुर सीटी के बामनवास कस्बा में आज एक महिला के पानी की टंकी पर चढ़ने का मामला सामने आया है.बामनवास पंचायत समिति के पास स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर दोपहर 12:00 बजे से एक महिला चढ़ी हुई है. 

Sawai madhopur News

Sawai Madhopur News:राजस्थान के गंगापुर सीटी के बामनवास कस्बा में आज एक महिला के पानी की टंकी पर चढ़ने का मामला सामने आया है.बामनवास पंचायत समिति के पास स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर दोपहर 12:00 बजे से एक महिला चढ़ी हुई है. 

अपने बीमार बेटे के उपचार की मांग को लेकर महिला टंकी पर चढ़ी हुई है और स्थानीय प्रशासन महिला को सकुशल नीचे उतरने के लिए समझाइश की कवायद में जुटा हुआ है.महिला का नाम सुनीता मीणा बताया जा रहा है.जो बंदाबड़ा गांव की निवासी है.

महिला का 18 साल का बेटा अमन मीणा लंबे अरसे से डीएमडी मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नामक बीमारी से पीड़ित है.प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक महिला के बेटे को एक विशेष प्रकार की बीमारी है इसके इलाज के लिए विदेश से 17 करोड रुपए का टीका आवश्यक बताया जा रहा है. 

महिला पूर्व में राजनीतिक व प्रशासनिक प्रतिनिधियों से गुहार लगाकर अपने बेटे की ईलाज की मांग कर चुकी है.लंबे अरसे से अपने बेटे की ईलाज की गुहार लगा रही महिला आज पानी की टंकी पर चढ़ गई. 

जानकारी मिलने के बाद एसडीएम अंशुल सिंह डीएसपी संतराम मीना शो हेमेंद्र के नेतृत्व में बामनवास प्रशासन मौके पर पहुंचा.मौके पर एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई.बहरहाल स्थानीय प्रशासन महिला को सकुशल नीचे उतरने के प्रयास में जुटा हुआ है. 

प्रशासनिक सूचना के बाद महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच चुके हैं.हालांकि लगभग 5 घंटे से महिला को नीचे उतरने के प्रयास अब तक नाकाफी साबित हुए हैं.महिला अपने बीमार बेटे के इलाज की व्यवस्था के बाद ही नीचे उतरने की बात कह रही है.

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर,मतदान केंद्रो पर 1.50 लाख से अधिक की फोर्स रहेगी तैनात

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:19 अप्रैल को राजस्थान के 12 सीटों पर मनाया जाएगा मतदान का पर्व,सभी तैयारियां हुई पूर्ण

 

Trending news