Sikar News: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 500 लीटर शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2185535

Sikar News: अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 500 लीटर शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Neemkathana News: राजस्थान के नीमकाथाना जिले की डाबला पुलिस अवैध गतिविधियों और अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने 500 लीटर अवैध अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. 

Neemkathana News Zee Rajasthan

Rajasthan News: नीमकाथाना डीएसटी और डाबला पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 500 लीटर अवैध अंग्रेजी, देसी शराब और बीयर जब्त की. अवैध शराब की कुल अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल, आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद मामले जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. 

डाबला नदी के रास्ते पर चल रहा था अवैध ब्रांच
डाबला थाना अधिकारी महेंद्र कुमार मीणा ने बताया है कि ग्राम डाबला से डाबला नदी की ओर जाने वाले रास्ते में अवैध ब्रांच से अलग-अलग ब्रांड की अवैध अंग्रेजी देशी शराब और बीयर करीब 500 लीटर भण्डारण को जब्त किया गया है. साथ ही फागण वास निवासी आरोपी कैलाश सिंह को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. जब्तशुदा अवैध शराब करीब 500 लीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख रुपये है. दुकानदार अन्य ठेके पर बची हुई अवैध शराब को इस दुकान पर चोरी छिपे बेचने के लिए लाकर भण्डारण कर रखा था. 

पढ़ें सीकर की एक और अहम खबर 

Sikar News: टेंपो पलटने से चार श्रद्धालु हुए घायल, चार को आई मामूली चोटें

Rajasthan News: सीकर जिले के खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अलोदा रोड पर श्रद्धालुओं से भरा टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे जीण माता जी दर्शन करके लौट रही दो महिला श्रद्धालु सहित चार लोग घायल हो गए और चार लोगों के मामूली चोट आई. वहीं टेंपो पलटते ही चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी आठ श्याम भक्त खाटू नगरी दर्शन के बाद जीण माता दर्शन को टेंपो लेकर गए थे. जीण माता जी के दर्शन कर वापस आते समय अलोदा रोड पर सामने से बड़ा वाहन आने पर टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे टेंपो में सवार मीनाक्षी,ओसिमा,यश व गोविंद घायल हो गए, जिन्हें 108 एम्बुलेंस की सहायता से खाटू श्याम जी उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें- सरकार के कमाई पूत विभागों का रिपोर्ट कार्ड जारी, इन विभागों ने मारी बाजी, पढ़ें...

Trending news