Sikar News: गैंगस्टर राजू ठेहठ हत्याकांड मामले में कोर्ट में 27 आरोपियों पर चार्ज, रेड कॉर्नर नोटिस जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2238331

Sikar News: गैंगस्टर राजू ठेहठ हत्याकांड मामले में कोर्ट में 27 आरोपियों पर चार्ज, रेड कॉर्नर नोटिस जारी

Sikar News: गैंगस्टर राजू ठेहठ हत्याकांड मामले में कोर्ट में 27 आरोपियों पर चार्ज 8 मई को लगाया जाएगा.उद्योग नगर थाना इलाके में 3 दिसंबर 2022 हुए इस हत्याकांड के बाद हड़कंप मच गया है. 

 

Sikar News: गैंगस्टर राजू ठेहठ हत्याकांड मामले में कोर्ट में 27 आरोपियों पर चार्ज, रेड कॉर्नर नोटिस जारी

Sikar News: सीकर शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में 3 दिसंबर 2022 को हुए गैंगस्टर राजू ठेहठ हत्याकांड मामले में करीब 18 महीने बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने गैंगस्टर राजू ठेहठ और ताराचंद की निर्ममता पूर्वक दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में पकड़े गए 29 आरोपियों में से 27 आरोपियों को वीसी के जरिए आरोप सुनाकर चार्ज लगाया गया.

दोनों पर चार्ज नहीं लगाया जा सका

वहीं, अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में पूर्व में कार्यरत तत्कालीन जेल प्रहरी वीरेंद्र रावत व सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी सचिन भिवानी के अन्य जेल में होने के कारण दोनों पर चार्ज नहीं लगाया जा सका. दोनों आरोपी के उपस्थित नहीं होने के कारण उनका चार्ज फ्रेम पेंडिंग रखा गया है, ऐसे में इन दोनों आरोपियों पर 8 मई को चार्ज लगाया जाएगा.

 पांच शूटर सहित कुल 27 आरोपियों पर चार्ज

विशेष लोक अभियोजक राजेंद्र कुमार हुड्डा ने जानकारी देते हुए कहा कि मामले में पांच शूटर सहित कुल 27 आरोपियों पर चार्ज लगाया गया है. मामले में आरोपियों पर चार्ज तय होने के बाद अब मामले की ट्रायल शुरू होगी. इसके साथ ही हत्याकांड के मास्टरमाइंड रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण, ईश्वर कुमावत सहित अन्य अपराधी अभी भी विदेश में बैठे हैं और उनके खिलाफ पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी करवाया है.

 फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया

आज जिन शूटर और आरोपियों पर चार्ज लगा है, उसमें से हत्याकांड में शामिल शूटर मनीष उर्फ बचिया,विक्रम गुर्जर उर्फ विक्रम बामरड़ा,जतिन वर्मा उर्फ जोनी पहलवान,सतीश कुमार उर्फ पहलवान है.यह आरोपी मामले में शूटर थे. जिन्होंने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया.

हत्याकांड में शामिल दो आरोपी नाबालिग हैं

 इनके अलावा आरोपी राकेश मीणा, शक्ति सिंह रानोली, जीतू बलोद, दिनेश बारी, धनराज गहलोत, उमेश गहलोत, कमल डेलू बीकानेर, श्रवण खिंदासर, नेमीचंद गुर्जर, मुकेश उर्फ बल्लू, राकेश ओझा, गणेश ओझा, अशोक ईशरवाल, विजयपाल उर्फ फौजी, अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल के तत्कालीन जेल प्रहरी योगेश वर्मा, कुलदीप उर्फ टीकू उर्फ केड़ी, सरजीत सिंह, गुलजारी उर्फ जीएल, शकील खान, सुदा व सरजीत बिश्नोई पर भी चार्ज लगाया गया है, इसके साथ ही हत्याकांड में शामिल दो आरोपी नाबालिग हैं.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Voting LIVE: अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने की वोटिंग, लोगों से वोट की अपील

 

Trending news