प्रियंका की बैचलरेट पार्टी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे अपनी होने वाली जेठानी और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की एक्ट्रेस सोफी टर्नर को पीठ पर रखकर ले जा रही है। वीडियो में प्रियंका ये भी कहती दिख रही हैं, "आजकल के जमाने में अपनी सिस्टर-इन-लॉ के लिए ऐसा करना पड़ता है।" वीडियो में देखकर पता चल रहा है कि उनकी होने वाली जेठानी की सैंडल टूट गई, इसी वजह से पीसी ने उन्हें पीठ पर उठा रखा है। बता दें, सोफी निक के बड़े भाई जो जोनस की मंगेतर हैं। पार्टी में प्रियंका की फ्रेंड्स में सृष्टि बहल आर्य, तमन्ना दत्त, नताशा पल, चंचल डिसूजा, दाना सुपनिक भी यहां साथ दिखीं, देखिये, वीडियों...