Rajasthan News: दो दिवसीय भरतपुर यात्रा (Bharatpur) पर आए शंकराचार्य ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. शंकराचार्य ने कहा कि अयोध्या (Ayodhya) में राममंदिर (Ram Mandir) निर्माण के बाद कहा जा रहा है कि राम आ गए हैं लेकिन राम के आने से क्या फल मिला है. जो दस साल से पावर में हैं वो गौहत्या बन्द नहीं करा पाए. शंकराचार्य ने महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्य्क्ष नाना पटोले (Nana Patole) के बयान 'सरकार बनी तो राममंदिर का शुद्धिकरण कराएंगे' पर भी बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पहले खुद का शुद्धिकरण कराए. 55 साल के कांग्रेस के शासन में जो गौहत्याएं हुई है पहले वह उससे शुद्ध हों. देखिए वीडियो-