मुजफ्फरनगर : कम राशन को लेकर आपत्ति जताने पर 75 वर्षीय महिला की पीट-पीट कर हत्या
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand388393

मुजफ्फरनगर : कम राशन को लेकर आपत्ति जताने पर 75 वर्षीय महिला की पीट-पीट कर हत्या

एफआईआर के मुताबिक , महिला उचित मूल्य की दुकान पर राशन लेने गई थी और उसने कम राशन दिए जाने पर आपत्ति व्यक्त की. आरोपी से उसका टकराव हो गया और पीट - पीट कर महिला को मार डाला गया. 

(प्रतीकात्मक फोटो)

मुजफ्फरनगर ( उप्र .), सात अप्रैल ( भाषा ) कम राशन दिए जाने को लेकर आपत्ति व्यक्त किये जाने पर यहां उचित मूल्य की एक दुकान के दुकानदार ने 75 वर्षीय एक महिला की कथित तौर पर पीट - पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम फिरजाबाद गांव में हुई. 

अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया
सर्किल अधिकारी ( सीओ ) मोहम्मद रिजवान ने बताया कि महिला के बेटे भूरा की एक शिकायत पर दुकान के मालिक नसीम सहित तीन लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले के दो अन्य आरोपी शमीम और जानू है. मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. 

घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया
एफआईआर के मुताबिक , महिला आसी उचित मूल्य की दुकान पर राशन लेने गई थी और उसने कम राशन दिए जाने पर आपत्ति व्यक्त की. आरोपी से उसका टकराव हो गया और पीट - पीट कर महिला को मार डाला गया. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया और लोगों ने कई घंटों तक पुलिस को शव नहीं सौंपा. 

कन्नौज: शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो काट दी भाई का नाक

अधिकारी ने बताया कि बाद में शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया और लोगों ने कई घंटों तक पुलिस को शव नहीं सौंपा. अधिकारी ने बताया कि बाद में शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. 

(इनपुट - भाषा)

Trending news