विधानसभा चुनाव 2017: उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक नकदी व शराब और पंजाब में सबसे ज्‍यादा मादक पदार्थ जब्त
Advertisement

विधानसभा चुनाव 2017: उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक नकदी व शराब और पंजाब में सबसे ज्‍यादा मादक पदार्थ जब्त

जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त निगरानी दलों ने वहां से 64 करोड़ से अधिक की नकदी, आठ करोड़ रुपये से अधिक की कीमत की शराब एवं मादक पदार्थ बरामद किये। जब्त की गई राशि में से 56.04 करोड़ रुपये सिर्फ उत्तर प्रदेश से जब्त किये गये।

विधानसभा चुनाव 2017: उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक नकदी व शराब और पंजाब में सबसे ज्‍यादा मादक पदार्थ जब्त

नई दिल्ली : जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त निगरानी दलों ने वहां से 64 करोड़ से अधिक की नकदी, आठ करोड़ रुपये से अधिक की कीमत की शराब एवं मादक पदार्थ बरामद किये। जब्त की गई राशि में से 56.04 करोड़ रुपये सिर्फ उत्तर प्रदेश से जब्त किये गये।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 1.78 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किये गये। इसके बाद गोवा से 16.72 लाख रुपये और मणिपुर से सात लाख रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किये गये। इसके अलावा उत्तर प्रदेश से 6.06 करोड़ रुपये की कीमत की 1.98 लाख लीटर शराब जबकि पंजाब में 17.54 लाख रुपये की कीमत की 10,646 लीटर शराब जब्त की गई।

अधिकारियों ने बताया कि 17 जनवरी तक के आंकड़ों के अनुसार उत्त्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में 64.38 करोड़ रुपये की नकदी, 6.23 करोड़ रुपये की कीमत की शराब और दो करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किये गये हैं। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 56.04 करोड़ रुपये, पंजाब में 8.17 करोड़ रुपये, उत्तराखंड में 10 लाख रुपये और मणिपुर में 6.95 लाख रुपये जब्त किए गए।

Trending news