बागपत के खेकड़ा थाना क्षेेेत्र में हुआ हादसा. कई बच्चे घायल.
Trending Photos
बागपत : बागपत में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां खेकड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बच्चों से भरी स्कूल बस में एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही हादसे में दस से अधिक बच्चे घायल हो गए. यह सभी बच्चे नाइस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया. वहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
#SpotVisuals: One child killed in a collision between a school bus & a truck on Delhi-Yamunotri highway in Baghpat. 6 students injured & admitted to district hospital. pic.twitter.com/s9wy4jLD6D
— ANI UP (@ANINewsUP) August 4, 2018
One child killed in a collision between a school bus & a truck on Delhi-Yamunotri highway in Baghpat. 6 students injured & admitted to district hospital.
— ANI UP (@ANINewsUP) August 4, 2018
मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र का है. यहां मवी कलां गांव के नाइस पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर आ रही थी और जैसे ही स्कूल बस दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर पहुंची तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. इसमें एक छात्र विनय की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बस में सवार दर्जनों छात्र और एक शिक्षक घायल हो गए. जिन्हें मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से एक छात्र गोलू की हालत की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया है. जबकि ट्रक का ड्राइवर और क्लीनर हादसे के बाद से ही मौके से फरार है. जिनकी गिरफ्तारी के पुलिस प्रयास कर रही है.