बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर थाने में कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. रिपोर्ट दर्ज कराते हुए विनय कुमार और नेहा वर्मा परिवारवालों ने कहा कि वह दोनों घर से लापता हैं.
Trending Photos
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली है. यह शादी किसी मंदिर, विवाह हॉल या फिर परिवारवालों के साथ नहीं बल्कि पुलिस थाने में हुई है. दरअसल, बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर थाने में कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. रिपोर्ट दर्ज कराते हुए विनय कुमार और नेहा वर्मा परिवारवालों ने कहा कि वह दोनों घर से लापता हैं. मामले की जांच करने के बाद पुलिस को पता चला कि दोनों शख्स एक साथ घर से भागे थे, क्योंकि दोनों प्रेम विवाह करना चाहते थे.
परिवार वाले भी हुए शादी में शामिल
परिवारवालों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस अधिकारियों ने दोनों की तलाश शुरू की और नेहा, विनय को ढ़ूढ़ निकाला. पुलिस की पूछताछ में नेहा और विनय ने बताया कि वह काफी समय से अपने परिवारवालों को शादी के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जब वह नहीं माने तो उन्होंने भागने का फैसला किया. दोनों युवाओं की परेशानी को देखने के बाद पुलिस अधिकारियों ने ना सिर्फ थाने में दोनों की शादी करवाई बल्कि परिवारवालों को इस समारोह का हिस्सा बनाया.
बेटे की चाहत में 83 साल के बुजुर्ग ने रचाई 53 साल छोटी महिला से शादी, बारात में जमकर नाचे दामाद
Barabanki: Police arranged wedding of a couple at Mohammadpur Khala Police Station premises. (25.03.2018) pic.twitter.com/VbhAz97If0
— ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2018
Boy & girl were together missing from 2 days.Their parents had come to Police Station to get the report registered. Police found that they were adults & wanted to get married. Wedding was arranged with consent of families of both girl & boy: Digambar Kushwaha, Addl. SP,Barabanki pic.twitter.com/OBOVW6CvIK
— ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2018
दो दिन से लापता थे युवक
इस बारे में जानकारी देते हुए बाराबंकी के एसपी ने बताया कि नेहा और विनय पिछले दो दिनों से लापता थे. कुछ दिनों पहले ही दोनों के माता-पिता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और दोनों को ढूढ़ निकाला. दोनों से पूछताछ के बाद उनकी शादी थाने में संपन्न कराई गई. उन्होंने बताया कि एक आम परिवार में जैसे दूल्हा घोड़े पर आता है और सात फेरे लगवाए जाते हैं दोनों की शादी भी इसी तरह कराई गई है.