बरेली की बेटी का कमाल, साइंस-आर्ट के फ्यूजन से तैयार की अनोखी ड्रेस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand403670

बरेली की बेटी का कमाल, साइंस-आर्ट के फ्यूजन से तैयार की अनोखी ड्रेस

इन सब यूनिक ड्रेसेस के लिए राखी का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ है. राखी का कहना है कि आगे भी वो ऐसे एक्सपेरिमेंट्स कर रही हैं. 

 राखी गुप्ता ने बताया कि उनके लिए ये चैलेंज बहुत ही टाइम टेकिंग था.

नई दिल्ली/बरेली: महिलाओं से उनकी पसंद के बारे में पूछा जाए, तो यकीनन शॉपिंग को वो पहले नंबर पर रखेंगी और ड्रेस खरीदना हमेशा ही उनकी प्राथमिकता में रहता है. ऐसे में बरेली की एक फैशन डिजाइनर ने महिलाओं को बेहद नया ऑप्शन दिया है. डिजाइनर राखी गुप्ता ने कपड़ों की जगह मोम, कोल और फेविकोल जैसे मटेरियल से बने कपड़ों को बाजार में उतारा है. साइंस और आर्ट का शानदार फ्यूजन देकर लोग भी हैरान हैं. 

  1. बरेली डिजाइनर राखी गुप्ता का कारनामा
  2. मोम से तैयार किए शानदार कपड़े
  3. महिलाओं को शॉपिंग के लिए दिया ऑप्शन

तैयार की वैक्स की साड़ियां
फैशन डिजाइनर राखी गुप्ता ने महिलाओं के लिए पार्टी वियर साड़ियां तैयार की है. जिसको वैक्स की सहायता से तैयार किया गया है. साड़ियों को देखकर शायद ही कोई यकीन कर पाएंगा कि ये वैक्स से तैयार की गई हैं. फैशन डिजाइनर राखी ने बताया कि इस काम को उन्होंने एक चैलेंज की तरह लिया था.  

fallback

लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया नाम 
साइंस और आर्ट का शानदार फ्यूजन से राखी ने शानदार ड्रेसेस तैयार किए. इन सब यूनिक ड्रेसेस के लिए राखी का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ है. राखी का कहना है कि आगे भी वो ऐसे एक्सपेरिमेंट्स कर रही हैं. 

Bareilly designer Rakhi Gupta has made fabulous dresses from wax

टाइम टेकिंग था चैलेंज
फैशन डिजाइनर राखी गुप्ता ने बताया कि उनके लिए ये चैलेंज बहुत ही टाइम टेकिंग था. उन्होंने बताया कि क्योंकि ये यूनीक है, इसलिए इसकों बनाने के लिए भी बहुत समय लगा. उन्होंने बताया कि एक-एक ड्रैस को तैयार करने में तीन महीने से ज्यादा समय लगा. 

आगे भी करेंगी एक्सपेरीमेंट
महिलाओं को शॉपिंग के लिए नया ऑप्शन देने के लिए राखी गुप्ता का कहना है कि वो आगे भी ऐसे एक्सपेरीमेंट करती रहेंगी. उन्होंने कहा कि हर पल कुछ नया करने की इच्छा रहती है और अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए वो अपने विचारों को परिधानों के माध्यम से आगे भी ऐसे ही पेश करती रहेंगी.  

Trending news