BAREILLY NEWS : तोते के पैर में चढ़ा प्लास्टर, बेजुबान को बचाने के लिए डॉक्टरों ने तोड़े नियम कायदे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2258877

BAREILLY NEWS : तोते के पैर में चढ़ा प्लास्टर, बेजुबान को बचाने के लिए डॉक्टरों ने तोड़े नियम कायदे

बरेली में पंखे की चपेट में आकर पालतू तोता हुआ घायल , युवक तुरंत लेकर पहुंच गया डॉक्टर के पास 

BAREILLY NEWS : तोते के पैर में चढ़ा प्लास्टर, बेजुबान को बचाने के लिए डॉक्टरों ने तोड़े नियम कायदे

Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक तोता पंखे की चपेट में आकर घायल हो गया . युवक तुरंत घायल तोते को लेकर आईवीआरआई के पॉली क्लीनिक पहुंच गया और डॉक्टर से उपचार के लिए जिद पर अड़ गया .उसे बताया गया कि पॉली क्लीनिक में सिर्फ पशुओं का उपचार होता है . तोते के प्रति प्रेम देखकर डॉक्टर ने उपचार कर दिया .

दो हिस्सो में बंट गया था पंजा 
पंखे की चपेट में आने के कारण तोते के पंजे दो हिस्सो में बट गए थे . युवक का अपनापन देख डॉक्टर्स ने तोते को सर्जरी विभाग में ले जाकर प्लास्टर चढ़ा दिया .

पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि घर के कमरे में पंखे की चपेट में आकर तोते का पंजा टूट गया था. तोते की तकलीफ उससे देखी नहीं गई इसलिए वह उसके इलाज के लिए कहां जाए समझ नहीं पाया तो वह तोते को ले कर पॉली क्लीनिक पहुंच गया . उपचार के बाद वह तोते को लेकर घर चला गया . 

डॉक्टर ने एतिहात बरतने को कहा 
डॉ. अमरपाल सिंह के मुताबिक पेड़ों के कटाने की वजह से  शहर में पक्षियों का आशियाना छिन गया है. वे भीषण गर्मी से बचाने के लिए छांव खोज रहे हैं. ऐसे में अगर घर की छत के कमरे, बालकनी में पंखा लगा है तो उसका स्विच बंद किए बिना वहां से न जाएं, क्योंकि व्यक्ति के मौजूद रहने तक पक्षी नहीं पहुंचते लेकिन उनके हटने के बाद छांव के लिए पहुंचते हैं . ऐसे में चलते पंखे के चपेट में आकर जान जोखिम में पड़ सकती हैं .

Trending news