Became MP New CM: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए डॉ. मोहन यादव के नाम पर मुहर लगी है. विधायक दल की बैठक में नाम फाइनल होने के बाद ये ऐलान किया गया है. पढ़ें पूरी खबर-
Trending Photos
Madhya pradesh New CM: मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है. विधायक दल की बैठक में सहमति के बाद डॉ मोहन यादव का नाम मुख्यमंत्री के लिए फाइनल हुआ है. BJP के पर्यवेक्षकों भोपाल स्थित पार्टी मुख्यालय में विधायक दल के साथ बैठक की थी. MP में यादव समाज से दूसरी बार कोई मुख्यमंत्री बना है. मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा के साथ-साथ प्रदेश के दो उपमुख्यमंत्री के नामों का भी ऐलान किया गया है. जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी CM बनाया गया है, जबकि नरेंद्र सिंह तोमर को स्पीकर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
MP विधानसभा चुनाव 2023 में उन्होंने दक्षिण विधानसभा सीट से चेतन प्रेमनारायण यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत हासिल की है. वे 2013 में पहली बार विधायक बने थे. इस बार वो तीसरी बार चुनाव जीते. इससे पहले वो शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे. उन्होंने छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरुआत की थी.