बोनस पाने वालों में राज्य कर्मचारी, सरकारी विभागों के कार्यप्रभारी, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शामिल हैं .
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न कर्मचारियों को दीपावली के अवसर पर 30 दिन का तदर्थ बोनस देने की घोषणा की है. बोनस पाने वालों में राज्य कर्मचारी, सरकारी विभागों के कार्यप्रभारी, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारी, स्थानीय निकायों के कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी शामिल हैं .
उन्हें यह बोनस वर्ष 2016-17 की दीवाली के लिए दिया जाएगा.कल रात यह जानकारी यहां देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय का लाभ लगभग आठ लाख कर्मचारियों को होगा.
तदर्थ बोनस के रूप में कर्मचारियों को 6908 रुपए तक की धनराशि प्राप्त होगी . इस निर्णय को लागू किए जाने के फलस्वरूप राज्य सरकार पर 967 करोड़ रुपए का व्ययभार आएगा .