यूपी: बीजेपी MLA ने आंबेडकर की प्रतिमा का किया दुग्धाभिषेक, फिर पहनाए भगवा वस्त्र
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand405854

यूपी: बीजेपी MLA ने आंबेडकर की प्रतिमा का किया दुग्धाभिषेक, फिर पहनाए भगवा वस्त्र

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि भगवा रंग किसी जाति विशेष का नहीं है बल्कि, भगवा अग्नि, शौर्य और वीरता का प्रतीक है.

बीजेपी विधायक संजू देवी ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को दूध से नहलाया और भगवा वस्त्र पहनाए...

नई दिल्ली/अंबेडकरनगर: बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के आसरे राजनीति एक बार करवट ले रही है. ताजा मामला अंबेडकरनगर जिले के टांडा विधानसभा इलाके का है, जहां की स्थानीय बीजेपी विधायक संजू देवी ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर मंत्रोच्चार के बाद उसका दुग्धाभिषेक किया और भगवा अंगवस्त्र पहना दिया. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि भगवा रंग किसी जाति विशेष का नहीं है बल्कि, भगवा अग्नि, शौर्य और वीरता का प्रतीक है.

  1. BJP विधायक ने बाबा साहेब की प्रतिमा को पहनाए भगवा अंग वस्त्र
  2. भगवा रंग किसी जाति या धर्म विशेष का नहीं- बीजेपी नगर अध्‍यक्ष
  3. बीएसपी ने जताया कड़ा विरोध

मंत्रोच्चार को साथ हुआ दुग्धाभिषेक
अंबेडकरनगर के टांडा विधानसभा क्षेत्र की स्थानीय विधायक संजू देवी और कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को मंत्रोच्चार के साथ दूध से नहलाया, भगवा वस्त्र पहनाए और फिर चंदन का टीका भी लगाया. 

fallback

भगवा रंग किसी विशेष जाति-समुदाय का नहीं- बीजेपी नगर अध्यक्ष 
बीजेपी के नगर अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने दलितों और वंचितों के लिए बहुत कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि दलितों में डॉ. आंबेडकर भगवान की तरह पूजे जाते हैं और हिन्दू सनातन धर्म की परम्परा रही है कि वो महापुरुषों का हमेशा सम्मान करती चली आ रही है. भगवा अंग वस्त्र पर उन्होंने कहा की भगवा रंग किसी विशेष जाति-समुदाय का नहीं बल्कि सबका है, भगवा अग्नि शौर्य और वीरता का प्रतीक है.  

fallback

बीएसपी ने जताया विरोध
बीजेपी विधायक द्वारा आंबेडकर प्रतिमा को दूध से नहलाकर भगवा वस्त्र पहनाए जाने पर बीएसपी विरोध जाहिर किया है. बीएसपी के पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने बीजेपी विधायक की इस करतूत को अनुचित बताते हुए कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग आंबेडकर के सिद्धांतों पर नहीं चलते हैं और ये सब केवल दिखावे के लिए किया जा रहा है.

Trending news