Makar Sankranti 2024: खिचड़ी मेले में सीएम योगी का बच्चों को प्यार, दुलार पर गोरखनाथ मंदिर में उमड़ा जनसैलाब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2059807

Makar Sankranti 2024: खिचड़ी मेले में सीएम योगी का बच्चों को प्यार, दुलार पर गोरखनाथ मंदिर में उमड़ा जनसैलाब

Makar Sankranti 2024: खिचड़ी मेले को लेकर गोरखनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ लगना शुरू हो गया है. मेले को जीरो वेस्ट उत्सव बनाने सीएम योगी ने नगर निगम के अनुष्ठान का शुभारंभ किया है. 

Makar Sankranti 2024: खिचड़ी मेले में सीएम योगी का बच्चों को प्यार, दुलार पर गोरखनाथ मंदिर में उमड़ा जनसैलाब

Makar Sankranti 2024: खिचड़ी मेले को लेकर गोरखनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ लगना शुरू हो गया है. मेले को जीरो वेस्ट उत्सव बनाने सीएम योगी ने नगर निगम के अनुष्ठान का शुभारंभ किया है. सीएम योगी ने इस दौरान जरूरतमंद लोगों के बीच ऊनी वस्त्र, शॉल व कंबल वितरित किए और मासूमों को अपने हाथ से खिचड़ी प्रसाद परोसा. खिचड़ी मेले को लेकर नगर निगम ने गोरखनाथ मंदिर में एक अस्थायी कैम्प कार्यालय स्थापित किया है.

प्रदेशव्यापी स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करने के लिए अयोध्या रवाना होने से पहले नगर निगम के इस अस्थायी कैम्प कार्यालय का उद्घाटन आज सुबह मुख्यमंत्री ने किया. इस अवसर पर उन्होंने आरआरआर सेंटर का भी शुभारंभ किया और नगर निगम की सफाई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

सीएम योगी ने मेले को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिये नगर निगम के द्वारा कपडे़ के बैग उपलब्ध कराने के लिए लगाये गये आटोमैटिक वेंडिंग मशीन का शुभारभ भी किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जरुरतमंदों में कंबल व ऊनी वस्त्र वितरित किए और बच्चों को प्यार, दुलार व आशीर्वाद देते हुए खिचड़ी प्रसाद परोसकर खिलाया. इस अवसर पर महापौर डा. मंगलेश श्रीवास्तव, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े- PM Narendra Modi: अद्भुत संयोग, आज से 32 साल पहले लिया गया संकल्प पूरा करेंगे मोदी, राम मंदिर से जुड़ा है मामला

Trending news