शीतलहर की चपेट में उत्तर प्रदेश, बर्फीली हवाओं ने गिराया पारा
Advertisement

शीतलहर की चपेट में उत्तर प्रदेश, बर्फीली हवाओं ने गिराया पारा

गलन और ठिठुरन के बीच प्रदेश के अनेक मण्डलों में रात के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गयी.

फाइल फोटो

लखनऊ: बर्फीली हवा के चलते पूरा उत्तर प्रदेश इस वक्त कड़ाके की ठंड की चपेट में है. सूबे के कई इलाकों में चल रही शीतलहर से जीवन बेहाल है. आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान सूबे में कई स्थानों पर शीतलहर का प्रकोप जारी रहा. कुछ जगहों पर तेज बर्फीली हवा के चलते शीतलहर का असर काफी ज्यादा महसूस किया गया.

इस दौरान गलन और ठिठुरन के बीच प्रदेश के अनेक मण्डलों में रात के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गयी. बरेली मण्डल में रात का तापमान सामान्य से काफी कम रिकार्ड किया गया. वहीं, गोरखपुर, वाराणसी, फैजाबाद, इलाहाबाद, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, झांसी तथा आगरा में यह सामान्य से कम रहा. पिछले 24 घंटों के दौरान मुजफ्फरनगर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अगले 24 घंटों के दौरान भी गलन और ठिठुरन भरी सर्दी का दौर जारी रहने की सम्भावना है. राज्य के पश्चिमी भागों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा गिर सकता है. वहीं प्रदेश में कुछ जगहों पर शीतलहर चलने का भी अनुमान है.

(इनपुट भाषा से)

Trending news