मायावती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भी बीजेपी की तरह ही बीएसपी को खत्म करने की साजिश रच रही है.
Trending Photos
लखनऊ: मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बीएसपी प्रमुख मायावती ने बड़ा बयान दिया है. मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस को अहंकार हो गया है कि वह अकेले लड़कर चुनाव जीत सकती है. मायावती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भी बीजेपी की तरह ही बीएसपी को खत्म करने की साजिश रच रही है.
मायावती ने कहा कि कांग्रेस को यह गलतफहमी है कि वह अकेले बीजेपी को हरा सकती है. जबकि सच्चाई यह है कि लोगों ने अभी भी कांग्रेस को उसकी गलतियों और भ्रष्टाचार के लिए माफ नहीं किया है. कांग्रेस अभी भी खुद को सुधारने के लिए तैयार नही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का रवैया बीजेपी को हराना नहीं है. कांग्रेस का रवैया विपक्षी दलों को हराने का है. बंटवारे को लेकर मायावती ने कहा कि कांग्रेस के अड़ियल रुख की वजह से गठबंधन नहीं हो पा रहा है.
मायावती ने साधा दिग्विजय सिंह पर निशाना
बीएसपी प्रमुख ने कहा, 'मुझे लगता है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी की कांग्रेस-बीएसपी गठबंधन को लेकर इमानदार हैं लेकिन कुछ कांग्रेसी नेता ऐसा नहीं चाहते.' मायावती ने इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा और दिग्विजय को बीजेपी का एजेंट करार दिया. बीएसपी चीफ ने कहा, 'दिग्विजय सिंह, (जो कि बीजेपी के एजेंट है) ये बयान दे रहे हैं कि मुझे पर केंद्र की तरफ से कांग्रेस से गठबंधन न करने के लिए बहुत दवाब डाला जा रहा है.'
बीएसपी ने छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस से अलग राह चुनी थी
बता दें इससे पहले भी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस को छोड़ अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह घोषणा की थी कि 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 35 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस 55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अगर विधानसभा चुनाव में गठबंधन की जीत होती है तो अजीत जोगी मुख्यमंत्री बनेंगे.