सीएम योगी के इस फैसले पर मोहम्मद कैफ का ट्वीट हुआ हिट, टुंडे मिलें या न मिलें, गुंडे न मिलें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand322216

सीएम योगी के इस फैसले पर मोहम्मद कैफ का ट्वीट हुआ हिट, टुंडे मिलें या न मिलें, गुंडे न मिलें

उत्तर प्रदेश में सीएम पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कई सख्त फैसले लिए हैं. साथ ही वे अपने फैसलों को लेकर पूरी तरह एक्शन में भी दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के योगी आदित्यनाथ कई ऐसे फैसले ले रहे हैं, जिनकी काफी तारीफ भी हो रही है. इसी कड़ में सीएम ने अवैध बुचड़खानों पर ताला लगाने के अलावा लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के मामले को देखते हुए एंटी रोमियो दल भी बना दिया है, जो जोर-शोर से यूपी में अपना काम कर रहा है.

टुंडे कबाब पर मोहम्मद कैफ का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में सीएम पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कई सख्त फैसले लिए हैं. साथ ही वे अपने फैसलों को लेकर पूरी तरह एक्शन में भी दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के योगी आदित्यनाथ कई ऐसे फैसले ले रहे हैं, जिनकी काफी तारीफ भी हो रही है. इसी कड़ में सीएम ने अवैध बुचड़खानों पर ताला लगाने के अलावा लड़कियों के साथ छेड़छाड़ के मामले को देखते हुए एंटी रोमियो दल भी बना दिया है, जो जोर-शोर से यूपी में अपना काम कर रहा है.

इन दिनों योगी आदित्यनाथ के दो फैसलों की बात हो रही है. पहला फैसला एंटी रोमिया स्कवैड और दूसरा अवैध बूचड़खानों को बंद करने का है. यूपी में अबतक 20 से ज्यादा अवैध बूचड़खानों पर ताला लगवाया जा चुका है. वहीं लड़कियों-महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ को रोकने के लिए एंटी रोमियो स्कवैड भी लगातार खबरों में है.

योगी के इन फैसलों के बाद देशभर में उनकी चर्चा है. उनके कामों को लेकर आम जनता के साथ-साथ सेलिब्रिटी भी अपनी राय रख रहे हैं. फिल्ममेकर शिरीष कुंदर ने जहां योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने पर आपत्तिजनक ट्वीट किया, वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सीएम के फैसलों को अच्छा कदम बताया है. 

लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद के फूलपुर सीट से कांग्रेस की ओर से लड़ चुके मोहम्मद कैफ ने सीएम योगी के लिए गए एक्शनों की तारीफ की. उन्होंने अवैध बूचड़खानों और एंटी रोमियो दल को ट्वीट करते हुए लिखा कि टुंडे मिलें या न मिलें, गुंडे न मिलें. यूपी में गुंडों को नहीं देखकर अच्छा लगेगा. सभी अवैध चीजों पर रोक लगनी चाहिए, अच्छा कदम है.

इससे पहले विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी. कैफ की बधाई पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शुक्रिया अदा किया था.

बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा अवैध बूचड़खानों पर जब कार्रवाई करनी शुरू की थी, तो इसका असर लखनऊ के मशहूर टुंडे कबाब पर भी देखने को मिला था. बताते हैं कि 100 साल के इतिहास में पहली बार बीते बुधवार को  'टुंडे कबाबी' दुकान बंद रही. इस दुकान पर भैंस के मीट के कबाब मिलते हैं, दुनियाभर में मशहूर हैं.

इस दुकान का बंद रहना मीडिया में काफी चर्चा का विषय बना. इसी मुद्दे को उठाते हुए मौहम्मद कैफ ने यह ट्वीट किया. कैफ के इस ट्वीट पर भी काफी तादाद में प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. 

Trending news