दादरी हत्याकांड: यूपी पुलिस ने ट्वीटर से भड़काऊ पोस्ट हटाने के लिए लिखा खत
Advertisement

दादरी हत्याकांड: यूपी पुलिस ने ट्वीटर से भड़काऊ पोस्ट हटाने के लिए लिखा खत

यूपी पुलिस ने पिछले 30 सितम्बर को एक ‘हैंडल’ के जरिए डाले गए आपत्तिजनक ‘ट्वीट’ संदेशों को हटाने के लिए ‘ट्विटर इंडिया’ को खत लिखा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी पुलिस ने सोमवार को एक पत्र लिखकर ट्विटर से कहा है कि वह दादरी कांड में भीड़ द्वारा अखलाक की हुई हत्या से जुड़ी सभी भड़काऊ पोस्ट्स को डिलीट करे।

दादरी हत्याकांड: यूपी पुलिस ने ट्वीटर से भड़काऊ पोस्ट हटाने के लिए लिखा खत

लखनऊ: यूपी पुलिस ने पिछले 30 सितम्बर को एक ‘हैंडल’ के जरिए डाले गए आपत्तिजनक ‘ट्वीट’ संदेशों को हटाने के लिए ‘ट्विटर इंडिया’ को खत लिखा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी पुलिस ने सोमवार को एक पत्र लिखकर ट्विटर से कहा है कि वह दादरी कांड में भीड़ द्वारा अखलाक की हुई हत्या से जुड़ी सभी भड़काऊ पोस्ट्स को डिलीट करे।

पुलिस महानिरीक्षक प्रकाश डी. ने संवाददाताओं को बताया कि सोशल मीडिया लैब की निगरानी करने वाले मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने ट्विटर इंडिया को पत्र लिखा है जिसमें 30 सितम्बर को नोएडा में एक हैंडल विशेष के जरिए डाले गए ट्वीट संदेशों को हटाने की गुजारिश की गई है।

प्रकाश ने बताया कि इन आपत्तिजनक ट्वीट के मामले में मुकदमा पहले ही दर्ज किया जा चुका है। गौर हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कल ही सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप पोस्ट भेजकर सांप्रदायिकता फैलाने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

यूपी पुलिस की सोशल मीडिया लैब ने पत्र लिखकर ट्विटर से कहा है कि ट्विटर हैंडल से इस घटना से जुड़ी सभी फोटोग्राफ्स और टेक्स्ट को तुरंत हटाए। उन्होंने कहा कि हम इससे जुड़ी अन्य पहलुओं की भी जांच कर रहे हैं, जैसे कि किसके व्यक्तिगत ट्विटर हैंडल से इस तरह के भड़काऊ पोस्ट अपलोड किए गए हैं, जिसकी वजह से दादरी और उसके आसपास के इलाकों में तनाव फैल रहा है। पिछले दिनों दादरी के पास एक गांव में गौमांस खाने की अफवाह के बाद भीड़ द्वारा एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी थी।
 

Trending news