सीएम योगी और दोनों डीप्टी सीएम समेत पांच मंत्रियों ने ली विधान परिषद की सदस्यता
Advertisement

सीएम योगी और दोनों डीप्टी सीएम समेत पांच मंत्रियों ने ली विधान परिषद की सदस्यता

आठ सितंबर को योगी समेत सभी मंत्री निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे. 

सबसे पहले आदित्यनाथ को विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने शपथ दिलाई.  (फोटो साभार: ANI)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित नव- निर्वाचित सभी पांचों सदस्यों ने सोमवार को विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण कर ली. आदित्यनाथ के अतिरिक्त उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने विधान परिषद की सदस्यता ग्रहण की.

सुबह 11 बजे विधान भवन के तिलक हाल में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. सबसे पहले आदित्यनाथ को विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने शपथ दिलाई. उसके बाद बाकी नव-निवार्चित सदस्यों ने शपथ ली.समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे. 

गौरतलब है कि आठ सितंबर को योगी समेत सभी मंत्री निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के उपचुनाव में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके दो उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा ने विधानभवन में पांच सिंतबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.

Trending news