सहारनपुर: दबंगों के डर से परिवार ने किया पलायन, घर के बाहर लिखा 'मकान बिकाऊ है'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand411991

सहारनपुर: दबंगों के डर से परिवार ने किया पलायन, घर के बाहर लिखा 'मकान बिकाऊ है'

सहारनपुर के बन्हेड़ा खास गांव में दबंगों की वजह से कुछ परिवारों को पलायन करना पड़ा. पीड़ितों ने घर के बाहर लिखा 'मकान बिकाऊ है'.

पीड़ित ने पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी है.

सहारनपुर: सहारनपुर में दबंगों से परेशान होकर कुछ परिवारों के पलायन का मामला एकबार फिर से सामने आया है. देवबंद के बन्हेड़ा खास गांव में दबंगों की धमकी से आजिज होकर प्रजापति समाज के कई परिवार पलायन कर गए हैं. आरोप है कि स्थानीय पुलिस दबंगों द्वारा मारपीट करने और शोषण की शिकायत नहीं सुनते हैं. जब पीड़ितों को पुलिस से मदद नहीं मिली तो आखिरकार इन्होंने पलायन का फैसला लिया.पलायन के मामले को लेकर बन्हेड़ा गांव के निवासी अमित प्रजापति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर शिकायत भी की है.

लेनदेन को लेकर हुआ था विवाद
शिकायत पत्र में उन्होंने कहा कि 7 दिन पहले गांव के ही दूसरे संप्रदाय के एक व्यक्ति से उधार की रकम को लेकर विवाद हो गया था. आरोपी के खिलाफ शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे आरोपियों का हौसला और भी बढ़ गया है. आरोपी लगातार धमकी दे रहे हैं, जिसके चलते उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है. इन लोगों ने कैराना की तर्ज पर अपने घरों के बाहर 'मकान बिकाऊ है' लिख दिया है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित परिवार गांव से अपना सामान लेकर उत्तराखंड के झबरेड़ा में पलायन कर गया है. 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समझौता हो गया है
इस पूरे मामले को लकेर सहारनपुर देहात के एसपी का कहना है कि पैसों के लेनदेन का मामला था, जिसमें समझौता हो गया है. शिकायत मिलने पर देवबंद के क्षेत्राधिकारी और इंस्पेक्टर मौके पर गए थे. एक पक्ष द्वारा तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पलायन की घटना को लेकर कुछ नहीं बोल रहे हैं.

शामली में भी ऐसा मामला सामने आया था
दो हफ्ते पहले शामली से ऐसी ही खबर सामने आई थी. एक परिवार ने दबंगों के मारपीट करने और पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से परेशान होकर पूरे परिवार के साथ गांव से पलायन कर गया था. पीड़ित परिवार जाते वक्त अपने घर पर 'मकान बिकाऊ है' लिख कर चला गया था. पलायन का शोर मचने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस का कहना था कि महिला का हैंडपंप से पानी भरने को लेकर विवाद हुआ था. उसमें कार्रवाई की गई है.  

Trending news