UP News: यूपी का दिल्ली एनसीआर के सटा गौतमबुद्धनगर जिले में सर्दियां आने से पहले ही प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. जिसको ध्यान में रखते हुए कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में ग्रैप 1 लागू कर दिया है.
Trending Photos
UP News: यूपी का दिल्ली एनसीआर के सटा गौतमबुद्धनगर जिले में सर्दियां आने से पहले ही प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. जिसको ध्यान में रखते हुए कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में ग्रैप 1 लागू कर दिया है. आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब हो रहा है. जिसके मद्देनजर मंगलवार सुबह 8 बजे से नोएडा और गाजियाबाद समेत दिल्ली-एनसीआर के सारे शहरों में ग्रैप-1 को लागू कर दिया है.
201 से 300 के बीच एक्यूआई
मौजूदा समय में दिल्ली-एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 201 से 300 के बीच है. इसलिए पूरे नोएडा और गाजियाबाद समेत पूरे दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप का स्टेज 1 लागू किया गया है. ग्रैप 1 के तहत इंडस्ट्री में जनरेटर, कंस्ट्रक्शन कार्य और होटलों में तंदूर बैन कर दिया जाएगा.
आगे और भी बढ़ सकती हैं पाबंदी
कमीशन की बैठक के अनुसार प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर ग्रैप की स्टेज और पाबंदियां और बढ़ाई जा सकती हैं. दूसरा चरण एक्यूआई 301 से 400 के बीच में होने पर लागू किया जाएगा. तो वहीं एक्यूआई 401 से 450 के बीच में होने पर तीसरे चरण की पाबंदियों को अमल में लाया जाएगा. आखिरी चरण एक्यूआई 450 से ज्यादा होने पर लागू किया जाएगा.
फिलहाल यह हैं पाबंदियां और सावधानियां
- सभी प्रकार के कंस्ट्रक्शन मटेरियल को ढ़क कर रखा जाएगा. इसके साथ में सड़कों पर पानी का छिड़काव और मैकेनिकल स्वीपिंग की जाएगी.
- शहर के प्रमुख चौराहों पर एंटी स्मोग गन का प्रयोग होगा.
- खुले में किसी भी प्रकार का कूड़ा जलाने पर बैन.
- सड़कों पर लगने वाला जाम नियंत्रित किया जाएगा. ज्यादा प्रधूषण फैलानी वाली गाड़ियों पर अधिक जुर्माना लगेगा.
- अवैध रूप से स्टोन क्रशर और अन्य कंस्ट्रक्शन के काम पर रहेगी रोक.
- होटल और रेस्टोरेंट में तंदूर के प्रयोग पर प्रतिबंध.
- 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल और 15 साल पे ज्यादा पुराने पेट्रोल के वाहनों का सड़कों पर निकलना बंद होगा.
यह भी पढ़ें - 700 ग्राम घी के साथ 250 ग्राम पनीर फ्री, नोएडा के बरौला बाजार में पड़ा छापा,खुली पोल
यह भी पढ़ें - जल्द उड़ान भरेगा नोएडा एयरपोर्ट, यूपी के आर्थिक विकास में साबित होगा मील का पत्थर
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Gautambudh Nagar News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!