Aqua Line Corridor: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. योगी कैबिनेट ने मंगलवार को नोएडा के नए एक्वा लाइन कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है. एक्वा लाइन के सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डेन तक नए कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा.
Trending Photos
Aqua Line Corridor: नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. योगी कैबिनेट ने मंगलवार को नोएडा के नए एक्वा लाइन कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है. एक्वा लाइन के सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डेन तक नए कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. जिसकी कुल लंबाई 11.56 किलोमीटर होगी. नोएडा अथॉरिटी को इसे बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. कॉरिडोर के निर्माण में कुल खर्च 2254.35 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यूपी सरकार इसमें 573 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
मेट्रो परियोजना की खास बातें
कहां से कहां तक - सेक्टर 142 से बॉटनिकल गार्डेन
लंबाई - 11.56 किलोमीटर
लागत - 2254.35 करोड़ रुपये
कुल स्टेशन - बोटेनिकल गार्डन, सेक्टर 44, 97, 105, 108, 93, समेत कुल 9 स्टेशन.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को फायदा
इस मेट्रो परियोजना से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों को खास फायदा होगा. सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक बनने वाले 11.56 किमी लंबे नए मेट्रो कॉरिडोर पर काम तेजी के साथ चल रहा है. इसको बनाने में कुल 2254.35 करोड़ रुपये खर्च होंगे. प्रोजेक्ट के लिए नोएडा अथॉरिटी भी फंडिंग करेगी. योगी कैबिनेट द्वारा इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद काम में और तेजी आएगी.
मेट्रो का क्या होगा रूट?
सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक बनने वाले नए मेट्रो कॉरिडोर के रूट को देखें तो इसमें बोटेनिकल गार्डन, सेक्टर 44, 97, 105, 108, 93, पंचशील बालक इंटर कॉलेज कुल 9 स्टेशन शामिल हैं. यह एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड के साथ जाएगा. मेट्रो स्टेशन के दोनों तरफ फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे. इससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.
आखिरी चरण में डीपीआर का काम
जानकारी के मुताबिक इस महत्वपूर्ण परियोजना के डीपीआर का काम आखिरी चरण में है, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने इसे लगभग पूरा कर लिया है. इसे अथॉरिटी की बैठक में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा. इसके बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
सैमसंग डिस्प्लेट नोएडा को सब्सिडी का प्रस्ताव पास
इसके अलावा योगी कैबिनेट ने Samsung डिस्प्ले नोएडा को 207 करोड़ की कैपटल सब्सिडी देने का प्रस्ताव पास किया है.
यह भी पढ़ें - UP cabinet Decisions: वाराणसी, गोरखपुर और प्रयागराज का होगा विस्तार, योगी कैबिनेट ने 44 प्रस्तावों को दी मंजूरी
यह भी पढ़ें - Chilla Elevated road : नोएडा को महाजाम से मिलेगी मुक्ति, चिल्ला रेगुलेटर से महामाया फ्लाईओवर तक एलिवेटेड रोड का रास्ता साफ