इंदिरापुरम इलाके में स्थित जयपुरिया सनराइजर्स ग्रींस सोसाइटी की 10वीं मंजिल से गिरकर एक मासूम बच्ची की मौत हो गई.
Trending Photos
गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में मंगलवार तड़के एक बेहद दुखद घटना घटी है. इंदिरापुरम इलाके में स्थित जयपुरिया सनराइजर्स ग्रींस सोसाइटी की 10वीं मंजिल से गिरकर एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. वह कुर्सी पर चढ़कर बालकनी से झांक रही थी. इसी दौरान बैलेंस बिगड़ने पर वह नीचे आ गिरी. परिवार में कोहराम मचा है. घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था. बच्ची की मां ब्यूटीपार्लर चलाती है जो कि सुबह ही घर से निकल गई थी. जबकि बहन ट्यूशन पढ़ने चली गई थी.
कुर्सी पर चढ़कर झांक रही थी बच्ची तभी हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में स्थित जयपुरिया सनराइजर्स ग्रींस सोसाइटी की दसवीं मंजिल पर परिवार रहता है. बच्ची की मां ब्यूटीपार्लर चलाती है. इसके चलते वह सुबह ही घर से निकल जाती है.
ये भी पढ़ें: वार्मर मशीन में जलने से घायल नवजात बच्ची की मौत
मंगलवार सुबह जब बच्ची की मां ब्यूटीपार्लर के लिए निकली तो बच्ची बालकनी में कुर्सी पर चढ़कर झांक रही थी. तभी एकाएक उसका बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे गिर गई. यह देखकर सोसायटी में हड़कंप मच गया. जबकि हादसे के बाद बच्ची की मां बेसुध हो गई. गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की.