UP News: हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने पहुंचा दूधवाला, दुल्हन की विदाई में उमड़ी भीड़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2336509

UP News: हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने पहुंचा दूधवाला, दुल्हन की विदाई में उमड़ी भीड़

UP News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में  हुई एक शादी की विशेष चर्चा है. गाजियाबाद का दूल्हा हेलीकॉप्टर में बारात ले आया लेकिन दुल्हन की विदाई ऐसे हुई कि लोग देखते रह गए.

Baghpat news

Ghaziabad News: बागपत में गाजियाबाद से आयी बारात और दूल्हे की बहुत चर्चा है. दरअसल, अपनी दुल्हन को दुल्हे राजा हेलीकॉप्टर से ले गए. हेलीकॉप्टर से हुई इस अनोखी विदाई को देखने लोगों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान भीड़ को देखते हुए हेलीपैड के पास भारी पुलिस बल को तैनात होना पड़ा. फिलहाल इस अलग तरह की शादी की चर्चा का कारण ये है कि मवीकला गांव में इस तरह की पहली घटना है जब किसी दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से कराई गई हो. 

विवाह के बंधन में बंधे दुल्हा दुल्हन
ग्राम प्रधान दीपक कुमार के चाचा श्याम सिंह की बेटी प्रतिभा का इंद्रापुरी लोनी निवासी वीरेंद्र सिंह के साथ विवाह संपन्न हुआ. दुल्हन ने एएनएम की पढ़ाई की है. रिश्ते के समय वीरेंद्र ने कहा था कि प्रतिभा को वे कार नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर में लेकर जाएंगे जिस पर सबकी सहमति हो गई. इसके लिए 13 जुलाई को निजी हेलीकॉप्टर बुक किया गया जिस पर दूल्हा बारात लेकर बागपत के मविकला गांव पहुंच गया. शनिवार की सुबह प्रतिभा व वीरेंद्र विवाह के बंधन में बंध गए. 

दूल्हा-दुल्हन हेलीकॉप्टर में 
हेलीकॉप्टर उतारने को लेकर पुलिस विभाग और अग्निशमन से भी परमिशन ली गई थी. फेरों के बाद सभी रस्म पूरे हुए और फिर दुल्हन प्रतिभा को डोली में बैठाकर हेलीकॉप्टर तक ले जाया गया. दूल्हा-दुल्हन हेलीकॉप्टर में बैठे, फिर पायलट ने दूल्हा-दुल्हन के साथ गाजियाबाद के लिए उड़ान भर दी. दीपक कुमार के मुताबिक वीरेंद्र दूध कारोबारी हैं. सुरक्षा के लिहाज से पुलिसबल तैनात किए गए.  जब हेलीकॉप्टर विदाई से कुछ समय पहले जनता इंटर कालेज के मैदान पर उतरा तो यह नजार हर कोई देखता रह गया. ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ी. प्रधान ने बताया कि भतीजी प्रतिभा की बारत हेलीकॉप्टर से बारात आई थी. दुल्हन की विदाई हेलीकॉप्टर से कराई गई. सोशल मीडिया पर भी इस शादी की खूब चर्चा है.

वीडियो देखें- Video: हेलीकॉप्टर से दुल्हनिया लेने पहुंचा दूल्हा, विदाई देखने उमड़ी ऐसी भीड़ कि पुलिस के छूटे पसीने

Trending news