मौसम विभाग ने लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव समेत कई जिलों में शुक्रवार (08 जून) को तूफान और तेज बारिश का अनुमान जताया है.
Trending Photos
नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौसम ने करवट बदली, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी निजात मिली है. लखनऊ में शुक्रवार (08 जून) सुबह करीब 8.30 बजे से मूसलाधार बारिश हो रही है. जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी में भी हल्की बूंदाबादी हो रही है, जबकि कई जिलों में काले बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार (08 जून) को तूफान आने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
Rain lashes parts of Lucknow pic.twitter.com/KH3ymLuOTh
— ANI UP (@ANINewsUP) June 8, 2018
कहां-कहां जारी है अलर्ट
मौसम विभाग ने लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव समेत कई जिलों में शुक्रवार (08 जून) को तूफान और तेज बारिश का अनुमान जताया है. वहीं, उत्तराखंड में भी आने वाले 48 घंटे में भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है.
Thunderstorm/rain likely to occur today in some areas over Lucknow, Hardoi, Sitapur, Barabanki, Unnao districts and adjoining areas: Meteorological Centre, Lucknow
— ANI UP (@ANINewsUP) June 8, 2018
पूरे हफ्ते खुशगवार रहेगा मौसम
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के मुताबिक, पूरे सप्ताह तक हल्की बारिश और बादलों का असर बना रहेगा. 8 से 12 जून तक प्रदेशभर के सभी जिलों में बादल छाए रहेंगे. अधिकतर जिलों में बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लखनऊ के अतिरिक्त शुक्रवार (08 जून) को बनारस का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री, कानपुर का 23 डिग्री, इलाहाबाद का 25 डिग्री, गोरखपुर का 24 डिग्री और झांसी का 25 डिग्री सेल्सिसय दर्ज किया गया.
इस साल खूब होगी बारिश
विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक, मध्य-पश्चिम क्षेत्र में इस साल जुलाई में खूब बारिश होगी. इस अनुमान के साथ ये कयास लगाए जा रहे है कि यूपी में भी इस साल अच्छी बारिश होगी.
तापमान में आएगी गिरावट
बारिश के बाद ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि लखनऊ और उसके आस-पास में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी सी राहत मिलेगी, वहीं लगातार बढ़ रहे तापमान में भी थोड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में मौसमी उठापटक का दौर अभी अगले तीन-चार दिनों तक जारी रह सकता है.