हिमाचल प्रदेश में एक कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक शख्स लापता हो गया.
Trending Photos
किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रिकांगपिओ के पास नेशनल हाइवे-5 पर एक कार हादसे का शिकार हो गई और करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन और आईटीबीपी की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक कार में तीन लोग सवार थे. उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स बुरी तरह घायल है जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार में सवार तीसरा शख्स अभी तक लापता है, जिसे ढूंढा जा रहा है. लापता शख्स को खोजने के लिए 17 बटालियन भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स को लगाया गया है.
Himachal Pradesh: 17th Battalion of Indo-Tibetan Border Police Force rescued one person and retrieved a body after a car carrying three people fell into Satluj river near Reckong Peo, last night; Search operation for one missing person is underway. pic.twitter.com/C9vZG8T8aL
— ANI (@ANI) 15 June 2018
दूसरी तरफ उत्तराखंड के शिवपुरी में लगातार हो रही बारिश की वजह से हेवल नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. हेवल नदी उफान पर है. पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर गुरुवार रात को एक मोटरसाइकिल और एक कार बह गई. जो लोग शिवपुरी में कैंपिंग करने आए थे उन्हें सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया है. हेवल नदी के किनारे जितने भी कैंप लगाए गए थे, सभी खाली करा लिए गए हैं. लेकिन, गुरुवार रात को दो लोग फंस गए थे. बाद में पुलिस-प्रशासन की मदद से उन्हें बचाया गया.
#Uttarakhand: Level of Heval river has risen, following heavy showers in Shivpuri, last night. 2 people, who were stranded, were rescued by Police. One motorcycle & one car were washed away in the river due to heavy flow of water. Camps near the river have been vacated. pic.twitter.com/hK8zoViPBv
— ANI (@ANI) 15 June 2018
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. खासकर देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी जिले में विशेष अलर्ट जारी किया गया है.
Heavy rainfall likely to occur at isolated places in Dehradun, Tehri, Pauri and Nainital districts from 15-17 June: India Meteorological Department, #Uttarakhand
— ANI (@ANI) 15 June 2018
मौसम बिगड़ने के मद्देनजर प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है.