घटना 24 नवंबर की बताई जा रही है. मृतक छात्र के पिता का आरोप है कि हादसे के वक्त ड्राइवर ने ईयर फोन लगाया हुआ थै.
Trending Photos
वाराणसी: वाराणसी के रोहनियां इलाके में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई. स्कूल वैन चालक की लापरवाही से एक परिवार में कोहराम मच गया. वैन की चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हो गई. घटना गत शनिवार (24 नवंबर) की बताई जा रही है. घटना के चार दिन बाद घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
मामला रोहनियां थाना क्षेत्र के राजा तालाब बीरभानपुर गांव का है. वीडियो में दिख रहा है कि नन्हा बच्चा साजिद स्कूल से पढ़कर वापस आया और वैन से उतरकर घर को भागा. इतने में ड्राइवर अवधेश पटेल ने वैन स्टार्ट कर गाड़ी आगे बढ़ा दी. इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई. बच्चा सनराइज स्कूल में पढ़ता था.
मृतक छात्र के पिता का आरोप है कि हादसे के वक्त ड्राइवर ईयर फोन लगाया हुआ था. उनका आरोप है कि जिस समय उनका बेटा सड़क पार कर रहा था, उस समय वो छत में मौजूद था. उनका कहना है कि मैं छत से चिल्लाया, लेकिन मेरी आवाज उस तक नहीं पहुंची. जब-तक वो दौड़कर वहां पहुंचा तब तक सब खत्म हो चुका था.
इस मामले पर छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधक और ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के बाद स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं, आरोपी ड्राइवर अभी भी फरार है. पुलिस ने बताया कि स्कूल वैन को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है. स्कूल प्रबंधक को जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है.