कैराना उपचुनाव: BJP की बढ़ेंगी मुश्किलें, RLD प्रत्याशी को समर्थन देंगे कंवर हसन
Advertisement

कैराना उपचुनाव: BJP की बढ़ेंगी मुश्किलें, RLD प्रत्याशी को समर्थन देंगे कंवर हसन

तबस्सुम को निर्दलीय प्रत्याशी कंवर हसन का समर्थन मिल गया. कंवर हसन तबस्सुम हसन के देवर हैं और चुनाव में उनके खड़े होने से गठबंधन को वोट कटने का डर सता रहा था. 

कंवर हसन राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के टिकट बंटवारे से नाराज थे.

नई दिल्ली/शामली: उत्तर प्रदेश के कैराना में होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हैं. बीजेपी के आला नेता गढ़ को कब्जाने के लिए जहां जनसभाएं कर रहे हैं, वहीं विपक्षी इस जुगत में लगे हैं कि किस तरह से बीजेपी को चुनावी मैदान में पटखनी जाए. इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने बीजेपी की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार (24 मई) को तबस्सुम को निर्दलीय प्रत्याशी कंवर हसन का समर्थन मिल गया. कंवर हसन तबस्सुम हसन के देवर हैं और चुनाव में उनके खड़े होने से गठबंधन को वोट कटने का डर सता रहा था. 

  1. टिकट बंटवारे से नाराज थे कंवर हसन
  2. कैराना उपचुनाव में निर्दलीय ठोक रहे थे ताल
  3. जयंत चौधरी के साथ हुई बैठक के बाद लिया फैसला

टिकट बंटवारे से थे नाराज
कंवर हसन राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के टिकट बंटवारे से नाराज थे. टिकट बंटवारे के बाद ही उन्होंने चुनावी दंगल में निर्दलीय लड़ने का फैसला लिया. दरअसल कंवर हसन ने लोकदल पार्टी से कैराना लोकसभा सीट से दावेदारी की थी, जिससे विपक्ष पार्टियों के खेमे में हलचल मची हुई थी. इसके बाद ही आरएलडी ने कंवर हसन की भाभी तबस्सुम हसन को टिकट देना का फैसला किया. 

भाभी को दिया समर्थन
आज आरएलडी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की पहल पर कंवर हसन ने गठबंधन प्रत्याशी यानी अपनी भाभी तबस्सुम हसन को समर्थन दे दिया. कंवर हसन के समर्थन के बाद बीजेपी प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं क्योंकि जिन वोटों का बंटवारा भाभी और देवर को लेकर हो रहा था. कंवर के पिता यहां से चेयरमैन भी हैं. यहां पर कंवर को 20 से 30 हजार के आसपास वोट मिलने की उम्मीद थी. अब इसका सीधा-सीधा फायदा आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम हसन को होगा. 

जयंत ने की पहल
जानकारी की मुताबिक, टिकट बंटवारे के बाद खट्टे संबंधों में मिठास घोलने के लिए जयंत चौधरी ने एक मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग कंवर हसन सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस ऐलान के बाद कंवर हसन अब अपनी भाभी और आरएलडी प्रत्याशी के लिए जनता से वोट मांगेंगे. 

Trending news