विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी कांस्‍टेबल की पत्नी का आरोप, पुलिस FIR नहीं लिख रही
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand452508

विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी कांस्‍टेबल की पत्नी का आरोप, पुलिस FIR नहीं लिख रही

इस मामले पर उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने कहा है कि ये घटना दुखद है.

मृतक विवेक तिवारी आईफोन कम्पनी में सेल्स मैनेजर के पद पर तैनात था.

नई दिल्ली: लखनऊ के विवेक तिवारी हत्‍याकांड में आरोपी(प्रशांत चौधरी) की पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस 12 घंटे के बाद भी उनकी एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है. उनको बताया जा रहा है कि सीएम के कहने पर उनका मामला दर्ज नहीं हो रहा है. पत्नी ने कहा कि क्या उनके जीवन का मूल्य नहीं है? उधर आरोपी सिपाही ने भी एफआईआर दर्ज की मांग करते हुए कहा कि उसने अपने बचाव में गोली चलाई थी. उसने कहा 'मैंने देर रात दो बजे एक संदिग्‍ध कार को देखा, उसकी लाइटें बंद थीं. जब मैं कार के पास जांच के लिए गया तो चालक (विवेक तिवारी) ने भागने की कोशिश की और मुझ पर कार चढ़ाने की कोशिश की.

fallback

मृतक विवेक तिवारी आईफोन कम्पनी में सेल्स मैनेजर के पद पर तैनात था. बताया जा रहा है कि देर को विवेक तिवारी अपनी महिला सहकर्मी के साथ आईफोन एक्स प्लस के लांच के बाद घर जा रहे थे. इसी दौरान ये घटना हुई. वहीं, इस मामले पर उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने कहा है कि ये घटना दुखद है. दो पुलिसवालों के खिलाफ हत्‍या का केस दर्ज किया गया है. मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

fallback

वहीं, पीड़ित परिवार इसे फर्जी एनकाउंटर कह रहा है. वहीं, मामले की एकमात्र चश्मदीद और विवेक तिवारी अपनी महिला सहकर्मी का कहना है कि वो किसी के प्रेशर में नहीं है. उन्होंने कहा कि अब तक जो बात उन्होंने कही है, वो उसी बात पर अडिग हैं. उन्होंने कहा कि अभी मेरी स्थिति ठीक नहीं है और मैं खुद ये चाहती हूं कि दोषी को सजा है.

fallback

पुलिस के मुताबिक, जब गोमतीनगर एक्सटेंशन पर जांच के दौरान तिवारी को रूकने का संकेत किया गया, तो उन्होंने वहां से भागने की कोशिश की.  

fallback

अधिकारी ने कहा कि तिवारी भागने लगे और एक बाइक को टक्कर मार दी, जिस पर दो कांस्टेबल सवार थे, जिन्होंने फिर उनका पीछा किया और कांस्टेबल ने खुद को बचाने के लिए तिवारी को गोली मारी. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ कि विवेक की मौत गोली लगने से हुई है. 

Trending news